आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिल दहला देने वाला एक सड़क हादसा हुआ है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसा पंजाब के नवांशहर का है। यहां फगवाड़ा-मोहाली मुख्य मार्ग पर बहराम कस्बे के पास मिट्टी से भरा ट्राला दो कारों पर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा गया।
लोगों ने मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहराम कस्बे में सोमवार की दोपहर में हुआ। यहां एक ट्रक के अचानक महिलापुर की ओर मुड़ने से दो कार ट्रक की चपेट में आ गईं। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क के दूसरी तरफ बंगा की ओर से आ रहा ट्रेलर स्पीड में अचानक मुड गया, तभी बंगा की ओर जा रही दो कारों ने उसमें टक्कर मार दी और ट्रक पलट गया। ऐसे में ट्रक एक कार पर जा गिरा और दूसरी कार बाल-बाल बच गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा है और वह तेज गति से एकदम ट्रक को मोड देता है, जिससे ट्रक कारों के ऊपर पलट जाता है।
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…