शाहीन बनारसी
डेस्क: सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। कुछ वीडियो देख हमे हंसी आ जाती है और कुछ वीडियो हमे हमारे होश उड़ जाते है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो हमे प्राप्त हुई है जिसमे एक अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल गया। वायरल वीडियो जौनपुर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर में गोमती नदी के तट से सटे खेत में विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया।
इस नज़ारे को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया-सुरजघाट मार्ग पर गोमती नदी के तट से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर खेत में एक विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी। शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अजगर की लंबाई लगभग 14 फुट देख कर लोग भयभीत हो गए।
अजगर ने इधर-उधर भागने की कोशिश की तो मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी की हिम्मत नही हो रही थी कि उसे उठाकर खेतों से दूर करे। इस दौरान मौके पर जुटे युवाओं ने हिम्मत दिखाई। एक रस्सी के सहारे अजगर को कई जगह से बांध दिया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर मौजूद चौकिया निवासी विपिन कुमार ने नौजवानों के साथ विशालकाय अजगर को अपने हाथों से पकड़कर खेत से निकालकर सुरक्षित स्थान सड़क पर ले गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…