आदिल अहमद/तारिक खान
डेस्क: हमीरपुर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर इंसानियत शर्मसार होकर निःशब्द हो गई है. हमीरपुर के एक गाँव की निवासिनी प्रसूता के परिजनों और आशा कार्यकर्ती का आरोप है कि अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेस चालक ने 1 हजार रुपयों की मांग किया. जिसको देने से इंकार करने पर ज़ालिम ने ज़ुल्म की इन्तहा पार कर दिया और प्रसव पीड़ा से तड़पती प्रसूता को जंगल में ही बीच सड़क पर उतार दिया. जहा वह आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही. राहगीरों ने दौड़ा कर एंबुलेंस चालक को पकड़ा और उसको फटकार लगाया तब जाकर चालक प्रसूता को लेकर अस्पताल गया. सोशल मीडिया पर ये मामला आज का टॉप ट्रेंड बना हुआ है और इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस दौरान गर्भवती दर्द से दो 30 मिनट तक तड़पती रही और रोती रही। पीड़िता को दर्द से तड़पते देख मौके पर भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगो ने दौड़ा कर एम्बुलेंस चालक को पकड़ा और प्रसूता को अस्पताल भेजा. इस ज़लील घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड हो रहा है. वीडियो में आश बहू मालती ने बताया है कि ‘हम महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने 1 हजार रुपये मांगे। महिला के परिजनों ने देने से इनकार कर दिया। इस पर एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने बीच रास्ते में गर्भवती को उतार दिया और फरार हो गए। राहगीरों ने पीछा कर एंबुलेंस को रोका। घेरकर एंबुलेंस को मौके पर ले आए और प्रसूता को अस्पताल भिजवाया।
वही इस मामले में सीएमओ का कहना है कि महिला को मऊहर एएनएम सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां मंगलवार सुबह महिला ने 1 बच्चों को जन्म दिया है। इस मामले की जांच कर एंबुलेंस चालक पर कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ एंबुलेंस चालक ने सभी आरोपों को बताया निराधार बताते हुवे खुद को बेकसूर और मासूम बताया है. एंबुलेंस चालक अभिषक ने कहा है कि उसके ऊपर लग रहे सभी आरोप निराधार है. मैं प्रसूता को पीएचसी सुमेरपुर लेकर जा रहे था, जबकि प्रसुता के परिजिन मऊहर एएनएम सेंटर के लिए कह रहे थे। मुझे पता था कि मऊघर वाली मैडम छुट्टी पर है, इसलिस मैंने कहा कि पीएचसी सुमेरपुर लेकर चलाता हूं। तब परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पीछे का दरवाजा खोल दिया। परिजन कहने लगे कि हम कूद जाएंगे। इस पर मैंने एंबुलेंस रोक दी। और वह लोग बीच रास्ते उतर गए। हमीरपुर सीएमओ अशोक कुमार रावत ने इस मामले के जांच के आदेश देते हुए कहा है की यह गंभीर मामला है। इसके जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर एमटी और चालक दोषी है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…