शाहीन बनारसी
वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय आज आत्महत्या हेतु उकसाने के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम पंचम उज्जवल उपाध्याय की अदालत में पेशी के लिए आये। इस प्रकरण में आज उनकी रिमांड बननी थी। पेशी हेतु गाडी से उतरते ही सांसद अतुल राय अचेत हो गये और सड़क पर गिर पड़े। इससे चंद लम्हों के लिए अफरा-तफरी का माहोल कायम हो गया।
सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों तथा अतुल राय के समर्थको तथा अधिवक्ताओं ने अतुल राय को अचेत स्थिति में ही अदालत में पेश किया। जहा से अदालत ने उनको इलाज मुहैया करवाने के निर्देश देते हुवे रिमांड हेतु अगली तारीख 10 सितम्बर मुक़र्रर कर दिया।
गौरतलब हो कि सांसद अतुल राय पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने वाली युवती ने अतुल राय सहित अन्य पर आत्महत्या हेतु प्रेरित करने का आरोप लगते हुवे अपने गवाह मित्र के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा लिया था। दौरान इलाज दोनों की ही मौत हो गई थी। इस मामले में आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला अतुल राय पर दर्ज है, जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट/एसीजेएम् पंचम की अदालत में चल रही है। जिसमें आज रिमांड बनना था। मगर अतुल राय का स्वास्थ ख़राब होने के कारण अदालत ने 10 सितम्बर की तारीख मुक़र्रर कर दिया है।
तारिक आज़मी डेस्क: पत्रकारिता में कई तस्वीरे आँखे के आगे से ऐसी गुज़रती है जिसको…
मो0 कुमेल डेस्क: दिवाली की रात पटाखों की शोर में दिल्ली दहल उठी। दिल्ली के…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल…
तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…
अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…