National

बदायूं जामा मस्जिद प्रकरण: अदालत में पंहुचा दोनों पक्ष, शुरू होने वाली है सुनवाई

तारिक़ खान

ज्ञानवापी की तरह बदायूं की जामा मस्जिद का विवाद भी चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है। इस प्रकरण में बदायूं की अदालत में आज सुनवाई हो रही है। दोनों ही पक्ष अपनी अपनी तैयारियों के साथ अदालत परिसर के अंदर समाचार लिखे जाने तक पहुच चुके है। अदालत में आज वादी व अधिवक्ता अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश करेंगे। वहीं इंतजामिया कमेटी मुकदमा निरस्त कराने की कोशिश में है।

गौरतलब हो कि दो सितंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में नीलकंठ महादेव की ओर से मुकदमा दायर कराया गया था। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए इंतजामिया कमेटी समेत छह प्रतिवादियों को नोटिस भेजे थे। अगली सुनवाई के लिए पंद्रह सितंबर तारीख लगाई गई थी।

इंतजामिया कमेटी ने इसका नोटिस मिलने के बाद जवाब देने की तैयारियां कीं। बताया जा रहा है कि वादी पक्ष के पास सुबूत के तौर पर तमाम सरकारी किताबों में लिखा इतिहास, गजेटियर, नक्शा और इंतखाब आदि हैं।

वादी पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव का मंदिर तोड़कर बनवाया गया था। इधर, इंतजामिया कमेटी 1991 एक्ट के हवाले के साथ और भी तर्क प्रस्तुत करने वाली है। इसमें दोनों ही ओर से अपना-अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश की जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago