उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना एवं फेफना थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अखोप गांव के समीप से आठ अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। एसपी बलिया राजकरन नय्यर के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत उनके निर्देशन में उभांव पुलिस गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त पर निकली थी। इस दौरान मूखबीर की सूचना पर फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह सदल बल गए। उभांव एवं फेफना थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मूखबीर की सूचना पर ग्राम अखोप में निर्माणाधीन एक स्कूल के पास से डकैती की योजना बनाते समय पर छापेमारी किया, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन चोरों में चोरी का माल पचाने वाले तीन सर्राफा कारोबारी भी शामिल हैं। चोरों से पूछताछ में अभी दो और चोरों के नाम तथा पता प्रकाश में आ चुके हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
चोरी की इन घटनाओं में अन्य चोरों में सुग्रीव वनवासी पुत्र अज्ञात एवं सुनील वनवासी पुत्र केदार निवासीगण पातेपुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर, हाल मुकाम कनैला, थाना गड़वार, जिला बलिया प्रकाश में आया है। पुलिस की पूछ ताछ में चोरों ने बताया कि हम लोग दिन में पत्ता तोड़ने के नाम पर इधर-उधर घुमकर चोरी करने का मकान व स्थान चयनित करते है। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते है। चोरों ने फेफना थाना क्षेत्र में चार, कोतवाली बलिया में दो, जीरा बस्ती, हनुमान गंज थाना सुख पूरा में दो, नगरा थाना क्षेत्र में दो एवं उभांव थाना क्षेत्र में ग्राम फरसाटार, उभांव तथा वीडहरा सहित तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। बताया कि 30 अगस्त की रात को उभांव गांव निवासी चमन आरा, 31 अगस्त की रात को बिड़हरा निवासी परमानंद पटेल एवं बीते 10 अप्रैल की रात फरसाटार निवासी श्रीकिशुन के घर में चोरी किया है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…