Crime

बलिया: उभाव पुलिस के हत्थे चढ़े 8 अंतरप्रांतीय चोर

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना एवं फेफना थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अखोप गांव के समीप से आठ अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। एसपी बलिया राजकरन नय्यर के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत उनके निर्देशन में उभांव पुलिस गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त पर निकली थी। इस दौरान मूखबीर की सूचना पर फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह सदल बल गए। उभांव एवं फेफना थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मूखबीर की सूचना पर ग्राम अखोप में निर्माणाधीन एक स्कूल के पास से डकैती की योजना बनाते समय पर छापेमारी किया, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन चोरों में चोरी का माल पचाने वाले तीन सर्राफा कारोबारी भी शामिल हैं। चोरों से पूछताछ में अभी दो और चोरों के नाम तथा पता प्रकाश में आ चुके हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम बनवासी पुत्र भोला बनवासी निवासी मालीपुर, थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर, हाल मुकाम र्कितुपुर, पतनारी, थाना उभांव, सुबाष बनवासी पुत्र राजेश वनवासी निवासी नसीरपुर, थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर, संजय उर्फ चौधरी पुत्र पारस वनवासी निवासी जीराबस्ती, थाना सुखपुरा, हाल मुकाम संवरा, कोतवाली रसड़ा, छोटेलाल उर्फ छोटू पुत्र राजेश वनवासी निवासी नसीरपुर, थाना नोनहरा, जिला गाजीपुर, मुकेश वनवासी पुत्र परशुराम निवासी जीराबस्ती, थाना सुखपुरा, हाल मुकाम संवरा, कोतवाली रसड़ा, सुनील वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी पानी टंकी रोड रसड़ा, दीपक वर्मा पुत्र मोहन वर्मा निवासी स्टेशन रोड रसड़ा एवं रणजीत वर्मा पुत्र स्व. रामजी सेठ निवासी चितनाथ, थाना मार्किनगंज, जिला गाजीपुर बताया।

चोरी की इन घटनाओं में अन्य चोरों में सुग्रीव वनवासी पुत्र अज्ञात एवं सुनील वनवासी पुत्र केदार निवासीगण पातेपुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर, हाल मुकाम कनैला, थाना गड़वार, जिला बलिया प्रकाश में आया है। पुलिस की पूछ ताछ में चोरों ने बताया कि हम लोग दिन में पत्ता तोड़ने के नाम पर इधर-उधर घुमकर चोरी करने का मकान व स्थान चयनित करते है। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते है। चोरों ने फेफना थाना क्षेत्र में चार, कोतवाली बलिया में दो, जीरा बस्ती, हनुमान गंज थाना सुख पूरा में दो, नगरा थाना क्षेत्र में दो एवं उभांव थाना क्षेत्र में ग्राम फरसाटार, उभांव तथा वीडहरा सहित तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। बताया कि 30 अगस्त की रात को उभांव गांव निवासी चमन आरा, 31 अगस्त की रात को बिड़हरा निवासी परमानंद पटेल एवं बीते 10 अप्रैल की रात फरसाटार निवासी श्रीकिशुन के घर में चोरी किया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उभांव पुलिस ने चोरों के पास से 1.15 लाख रुपये नगदी समेत चोरी का सोने-चांदी का आभूषण, 3 अदद तमंचा तथा 4 अदद कारतूस 315 बोर एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण लोहे की रॉड, पिलास, पेचकस आदि पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस ने उनको संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, थाना प्रभारी फेफना पीएन सिंह, उभांव थाने के उनि राजेश कुमार, उप निरीक्षक राघव राम यादव सहित हमराही शामिल रहे।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago