Ballia

बाबू देवेन्द्र सिंह की 31वीं पुण्यतिथि एवं शिक्षक पर्व के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): देवेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक बाबू देवेन्द्र सिंह की 31वीं पुण्यतिथि एवं शिक्षक पर्व के अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। समारोह का शुभारंभ कालेज के प्रबन्धक सुशील कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉ0 अशोक सिंह द्वारा वाग्देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं संस्थापक बाबू देवेन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ0 अशोक सिंह ने कॉलेज के संस्थापक के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 बाबू देवेन्द्र सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं और बालकों के लिए शिक्षा की कमी और उच्च शिक्षा के कॉलेज न होने पर उन्होंने श्यामसुन्दरी बालिका इण्टर कालेज और देवेन्द्र महाविद्यालय की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम प्रदान करने का कार्य किया।

कहा कि स्व0 सिंह साहब ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। वही डॉ0 शिवाकांत मिश्र ने कहा कि स्व0 बाबू देवेन्द्र सिंह ने शिक्षा से यहाँ के बालक बालिकाओं को जोड़ने का काम किया। आपने सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होते है। आज का दिन इस महाविद्यालय के लिए ही नहीं अपितु समुचे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि लम्बे दौर के बाद इस तरह का कार्यक्रम भव्यता के साथ पहली बार सम्पन्न हो रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ0 दीनानाथ त्रिपाठी, डॉ0 अशोक कुमार सिंह, डॉ0 राजेन्द्र सिंह, डॉ0 मिथिलेश सिंह को मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।

अपने स्वागत से अभिभूत सेवानिवृत्त शिक्षकों ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी के समक्ष अनेकों चुनौतियां होते हुए भी सबको ज्ञान प्राप्ति के अवसर उपलब्ध है, जिसका लाभ उठाते हुए छात्र-छात्राओं को राष्ट्र-निर्माण और समाज-निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 हरेराम सिंह, डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ0 मुकेश कुमार झा, डॉ0 उमेश कुमार सिंह, डॉ0 पुरुषोत्तम पाण्डेय, डॉ0 सन्तोष कुमार सिंह, डॉ0 अमित कुमार,  समरजीत सिंह, रामप्रताप चौरसिया, डॉ0 पंकज प्रेम, डॉ0 स्मिता सरोज, अभय सिंह, विनोद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 हरेराम सिंह व संचालन डॉ वीरेन्द्र सिंह ने किया।

Banarasi

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

12 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago