फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने मा0 सदस्य लोकसभा/विधानसभा, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल, जनपद खीरी संग बैठक की।
इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मतदेय स्थलों की सूची पर यदि कोई व्यक्ति अपना सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 02 सितंबर की पूर्वान्ह तक अपने सुझाव या आपत्ति सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी में दे सकते है, जिससे प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए मतदेय स्थलों को अन्तिम रूप दिया जा सके। एडीएम/डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह ने मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बन्ध में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी जरूरी जानकारी दी।
बैठक में विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, भाजपा से रामजी मौर्य, राष्ट्रीय लोकदल से पं0 शिव प्रसाद द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेंद्र गुप्ता, बसपा से उमाशंकर गौतम, लो0वा0 समाजवादी पार्टी से रियाजुल्ला खान, सीपीआईएम से बीपी यादव, कम्युनिस्ट पार्टी से मनजीत वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह, एसडीएम धौराहरा धीरेंद्र सिंह तहसीलदार मितौली अनीता यादव, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…