National

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया मऊ को 203 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात, जनता को संबोधित करते हुवे बोले सीएम: माफिया और इनके खानदान से पाई पाई वसुलेगे

संजय ठाकुर

म‌ऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को मऊ जनपद के लिए 203 करोड़ की परियोजनाओं के सौगात के साथ मऊ पहुचे. उन्होंने जनपद को 203 करोड़ की परियोजना सौगात स्वरुप दिया. सीएम योगी ने मऊ को 203 करोड़ की परियजोनाओं की सौगात देते हुवे कहा कि मऊ में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिए यहां के प्रशासन को जमीन के लिए निर्देश दिया गया है। पड़ोसी जिले बलिया में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा। बंद पड़ी यहां की स्वदेशी काटन मिल और परदहां की काटन मिल के लिए औद्योगिक विकास परिषद को कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया है।

सीएम योगी ने इस दौरान छात्रों को टैबलेट और लाभार्थियों को कई योजनाओं का तोहफा भी अपने हाथों से दिया। सीएम योगी ने इस दौरान सूबे में चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली और होली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक एक सिलेंडर मुफ्त में देंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक कलस्टर बनाकर विकास को गति देंगे।

उन्होंन्र कहा कि निवेश के लिए लोग आगे आयें, आधा पैसा सरकार देगी। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश ने अर्थव्यवस्था में स्थान बनाया हमरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन कि सरकार है। पीएम मोदी के प्रयास से आज दुनिया में भारत का नाम हो रहा है। आज देश अपनी आजादी के अमृत महोत्सव को पूरा कर रहा है। साथ ही 75 वर्ष की इस यात्रा ने आज भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना दिया है।

सीएम योगी ने इस दौरान कलक्ट्रेट के प्रागंण में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर माफियाओं को ललकारा। बिना किसी का नाम लिए कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूलेंगे। ये लोग विकास कार्यों में सबसे बड़े बाधक हैं। सीएम योगी के निशाने पर माफिया मुख्तार अंसारी और उसका परिवार था। आपको बता दें कि मऊ सदर सीट से लगातार माफिया मुख्तार अंसारी विधायक बनते रहे हैं। इस बार मुख्तार की जगह बेटा अब्बास अंसारी म‌ऊ सदर के विधायक है। गैंगस्टर एक्ट में पहले से मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की अरबों की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। करोड़ों की संपत्ति पर सीएम योगी को बुलडोजर चल चुका है। मुख्तार के गैंग पर हो रही कार्रवाई की निगरानी खुद सीएम योगी की नजर है।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

10 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

19 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago