Ballia

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में टॉप रैक पाकर अयान और नवनीत ने किया बेल्थरा रोड का नाम रौशन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के दो होनहारों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (निट) सर्वाधिक अंक से परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्होने परिवार, क्षेत्र और पूरे जिले का मान बढ़ाने का कार्य किया है। क्षेत्र के बिल्थरारोड नगर के इमिलिया गांव निवासी रियासत अली विदेश में रहते है। इनके पुत्र अयान रजा ने 2022 नीट की परीक्षा में 720 में 635 अंक अर्जित कर सफलता अर्जित की है।

अयान क्षेत्र के पिपरौली बड़ागाँव स्थित सेंटजेवियर्स स्कूल से वर्ष 2019 में इण्टर की परीक्षा पास किया है उसके बाद बनारस से नीट की परीक्षा के लिए कोचिंग की और दूसरे बार मे 635 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त किया है। अयान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। वही नवनीत चौहान पुत्र ध्रुव चौहान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित कर  क्षेत्र का रौशन किया है।

जानकारी के अनुसार नवनीत के पिता किसान है। नवनीत ने भी दूसरी बार मे नीट की परीक्षा में 720 में 616 अंक प्राप्त कर क्षेत्र और जिले का मान उच्चा करने का कार्य किया है। नवनीत ने भी वर्ष 2019 में सेंट जेवीयर्स पिपरौली बड़ागांव से इण्टर की परीक्षा पास किया है और दूसरी बार मे ही नीट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नवनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। अयान रजा और नवनीत चौहान के सफलता पर दोनों होनहारों को सेंट जेवीयर्स के प्रिंसिपल डॉ0 जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago