शाहीन बनारसी
आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को रामपुर जनपद जौनपुर में राइज एंड एक्ट के तहत सद्भावना की ओर बढ़ते कदम विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समाज में फैल रहे भेदभाव के बारे में भेदभाव, असहिष्णुता और गैर बराबरी पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जाति, धर्म, भाषा और लिंग के नाम पर अन्याय किया जा रहा है। वह संविधान के मूल्यों के विपरीत है। सामाजिक भेदभाव से हमारी सदियों पुरानी मेल-जोल की संस्कृति को नुकसान पहुंचेगा। यदि हमें अपनी विरासत को बचाना है तो लोकतंत्र और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा।
अर्चना ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों ज्योतिबा फुले,भगत सिंह, डॉक्टर अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू आदि के विचारों को अपनाना होगा तभी देश में शांति-सद्भाव कायम करना होगा। भारती सरोज ने कहा कि आज गांव-गांव पांव-पांव संविधान के मूल्यों यथा स्वतन्त्रता, समता, बन्धुता और न्याय की अवधारणा को पहुंचाने की जरूरत है। सबसे ज्यादा अवहेलना आज इसी की हो रही है। इस विरासत को बचाये रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में सीमा भारती, शिव कुमारी, वीना भारती, जियालाल, भारती सरोज, विश्वदीप सरोज, नदीम अहमद, बंदना पाल, मंजू मौर्या, शंकर पाल, इदरीस हसन आदि ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन वीना ने और रूपरेखा विनोद कुमार गौतम ने रखी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…