ए0 जावेद
वाराणसी: एक दुनिया फानी है और इसका हर एक काम आज नही कल खत्म होता है। एसआई वकील खान जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 41 साल तक अपनी सेवा प्रदान किया आज रिटायर्ड हो गए है। वर्ष 1981 में बतौर सिपाही भर्ती होने वाले वकील खान के इस बेदाग़ सेवा काल के लिए बधाई देते हुवे उन्हें एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय के नेतृत्व में चौक थाने पर विदाई दी गई। नम आँखों से अपने सहकर्मी के कार्यकाल का आज आखरी दिन होने पर उन्हें धार्मिक पुस्तक और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुवे एसीपी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
एसीपी दशाश्वमेघ ने इस अवसर पर कहा कि वकील खान एक अनुभवी एसआई थे। उन्होंने उच्च कोटि के आचरण एवं कार्य कुशलता के बदौलत यह मुकाम हासिल किया। वह जनता और अपने सहकर्मियों के लिए मृदभाषी, विनम्र, कार्य सरकार के प्रति निष्ठावान व उच्चाधिकारीगणो के आदेश का पालन करने के लिए विभाग में लम्बे समय तक याद रखे जायेगे। इस अवसर पर इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि एसआई वकील खान का 41 वर्षो का यह कार्यकाल बेदाग़ रहा। उनके अनुभव के सभी कायल है। नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ से यही कामना है कि अपनी कृपा छाया सदैव इन पर बनाए रखें तथा यह सपरिवार स्वस्थ रहें। इस अवसर पर एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय, इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा, एसआई अजय कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, गौरव उपाध्याय, प्रीतम तिवारी सहित चौक थाने पर कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों ने एसआई वकील खान को फुल माला देकर विदाई दिया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…