तारिक खान
प्रयागराज: अधिवक्ता नसीम अहमद की ज़बरदस्त दलील के साथ पेश किये गए साक्ष्यो के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधीनस्थ न्यायालय स्पे0 एन0आई0एक्ट0 (द्वितीय) प्रयागराज, में दाखिल परिवाद संख्या 374 सन 2020 अन्तर्गत धारा 138 एन0आई0 एक्ट0, 1881, व 420, 406, 506, आई0पी0सी0 थाना-जार्जटाउन, प्रयागराज, मारूफ अहमद बनाम शिवम श्रीवास में पारित तलबी आदेश दिंनांक 09/11/2021 जिसमें अभियुक्त को विचारण हेतु तलब करने से मना कर दिया था में अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी के तर्को को सुनने के बाद अधीनस्थ न्यायालय स्पे0 एन0 आई0 एक्ट0 (द्वितीय) प्रयागराज, द्वारा पारित उक्त तलबी आदेश दिंनांक 09/11/2021 को निरस्त कर दिया तथा प्रस्तुत पुनरीक्षण याचिका/ दाण्डिक निगरानी को दिनांक- 16/09/2022 को स्वीकार करते हुए अभियुक्त को तलब कर गुण दोष के आधार पर उपरोक्त वाद को निस्तारित करने का आदेश दिया है।
वाद में बताया गया है कि इस मुलाक़ात के परिणाम स्वरूप उसने घीरे-धीरे करके तीन किस्तो में उक्त राशि में से 55,000/रू0 ही वापस किया और जब वाद दखिले का समय व्यतीत हो गया तो शेष 73,000/रू0 देने से इंकार कर दिया, जिस पर वादी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुनः उसे शेष भुक्तान हेतु रिमाइण्डर नोटिस दिया जिसका जवाब व भुगतान न देने पर उक्त सभी तथ्यों को कहते हुए अधिनियम के तहत मातहत न्यायालय में अपने उक्त 73,000/रू0 की रिकवरी हेतु वाद दाखिल किया। अधिनियम के अनुसार वाद को विलम्ब से दाखिल करने का कारण स्पष्ट करते हुए वाद उपरोक्त के निस्तारण हेतु अभियुक्त को तलब किये जाने हेतु अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी द्वारा उक्त तर्को के साथ बहस किया। लेकिन अधीनस्थ न्यायालय ने वाद उपरोक्त को गुण दोष के आधार पर न निस्तारित करने हेतु अभियुक्त/विपक्षी शिवम श्रीवास को तलब करने से इंकार करते हुए वाद को निरस्त कर दिया था।
इस आदेश को धिक चुनौती में अधिवक्ता नसीम अहमद के तर्को को सुनने के बाद सत्र न्यायाधीश 21 प्रयागराज ने अधीनस्थ न्यायालय के उक्त आदेश को दिनांक 16/09/2022 को निरस्त करते हुए गुण दोष के आधार पर वाद को निस्तारित करने का आदेश पारित किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…