तारिक खान
प्रयागराज: अधिवक्ता नसीम अहमद की ज़बरदस्त दलील के साथ पेश किये गए साक्ष्यो के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधीनस्थ न्यायालय स्पे0 एन0आई0एक्ट0 (द्वितीय) प्रयागराज, में दाखिल परिवाद संख्या 374 सन 2020 अन्तर्गत धारा 138 एन0आई0 एक्ट0, 1881, व 420, 406, 506, आई0पी0सी0 थाना-जार्जटाउन, प्रयागराज, मारूफ अहमद बनाम शिवम श्रीवास में पारित तलबी आदेश दिंनांक 09/11/2021 जिसमें अभियुक्त को विचारण हेतु तलब करने से मना कर दिया था में अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी के तर्को को सुनने के बाद अधीनस्थ न्यायालय स्पे0 एन0 आई0 एक्ट0 (द्वितीय) प्रयागराज, द्वारा पारित उक्त तलबी आदेश दिंनांक 09/11/2021 को निरस्त कर दिया तथा प्रस्तुत पुनरीक्षण याचिका/ दाण्डिक निगरानी को दिनांक- 16/09/2022 को स्वीकार करते हुए अभियुक्त को तलब कर गुण दोष के आधार पर उपरोक्त वाद को निस्तारित करने का आदेश दिया है।
वाद में बताया गया है कि इस मुलाक़ात के परिणाम स्वरूप उसने घीरे-धीरे करके तीन किस्तो में उक्त राशि में से 55,000/रू0 ही वापस किया और जब वाद दखिले का समय व्यतीत हो गया तो शेष 73,000/रू0 देने से इंकार कर दिया, जिस पर वादी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुनः उसे शेष भुक्तान हेतु रिमाइण्डर नोटिस दिया जिसका जवाब व भुगतान न देने पर उक्त सभी तथ्यों को कहते हुए अधिनियम के तहत मातहत न्यायालय में अपने उक्त 73,000/रू0 की रिकवरी हेतु वाद दाखिल किया। अधिनियम के अनुसार वाद को विलम्ब से दाखिल करने का कारण स्पष्ट करते हुए वाद उपरोक्त के निस्तारण हेतु अभियुक्त को तलब किये जाने हेतु अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी द्वारा उक्त तर्को के साथ बहस किया। लेकिन अधीनस्थ न्यायालय ने वाद उपरोक्त को गुण दोष के आधार पर न निस्तारित करने हेतु अभियुक्त/विपक्षी शिवम श्रीवास को तलब करने से इंकार करते हुए वाद को निरस्त कर दिया था।
इस आदेश को धिक चुनौती में अधिवक्ता नसीम अहमद के तर्को को सुनने के बाद सत्र न्यायाधीश 21 प्रयागराज ने अधीनस्थ न्यायालय के उक्त आदेश को दिनांक 16/09/2022 को निरस्त करते हुए गुण दोष के आधार पर वाद को निस्तारित करने का आदेश पारित किया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…