तारिक खान
डेस्क: आम आदमी पार्टी विधायक अमंतुल्लाह खान को वक्फ से संबंधित दो साल पुराने एक मामले में एसीबी ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ़्तारी के बाद अमनातुल्लाह खान पर तीन अन्य मामले दर्ज दिए गए है। जिसमे दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दरमियान असलहा मिलने का आरोप में मामला दर्ज हुआ है वही एसीबी अधिकारियो ने अपने ऊपर हुवे हमले का एक मामला दर्ज करवाया है। इस प्रकार अमनातुल्लाह खाना को देर रात तीन नए मामले भी दर्ज करवाते हुवे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार एसीबी अमानतुल्लाह खान की रिमांड के लीयते अपील भी करेगी। जबकि अमनातुल्लाह खान के समर्थक और परिजन के तरफ से अधिवक्ता ज़मानत की अपील दखिल करेगे। एसीबी के मुताबिक, रेड के दौरान अमानतुल्ला खान के परिवार के लोगों और जानकारों ने एसीबी के एसीपी पर हमला किया। इसे लेकर एसीबी की तरफ से जामिया नगर थाने में एक अलग से केस दर्ज कराया गया है। इसके अलावा जो 2 जगहों पर हथियार मिले हैं उसे लेकर लोकल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत 2 अलग से केस दर्ज किए हैं। इस तरह 3 नए केस दर्ज किए गए हैं।
बताते चले कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने विधायक और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी किया था। इससे पहले एसीबी ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान को एक नोटिस जारी किया था। वक्फ बोर्ड के चैयरमेन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड में 33 लोगों को गलत तरीके से भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाले का आप विधायक पर आरोप है।
2020 में एसीबी ने मामला दर्ज किया था। 2018 से 2020 के बीच गड़बड़ी के आरोप हैं। इसी साल अगस्त में एसीबी ने एलजी को पत्र लिखा था कि अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चैयरमेन पद से हटाया जाए क्योंकि उनका स्वभाव बहुत आक्रामक है और वो आपराधिक किस्म के शख्स हैं। इस वजह से उनके खिलाफ कोई गवाह आने को तैयार नहीं है। एसीबी ने उनके खिलाफ दर्ज 23 आपराधिक मामलों का हवाला भी दिया था। एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी। वही अदालत के बाहर हलचल बढ़ गई है। कयास लगाया जा रहा है कि 12 बजे के बाद अमनातुल्लाह खान को अदालत में पेश कर रिमांड माँगा जायेगा।
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…