National

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले की हुई सुनवाई, इस सप्ताह सुनवाई पूरी होने की सम्भावना, इसी से सम्बन्धित 2 अन्य केस में 28 को होगी सुनवाई

रेहान अहमद

प्रयागराज: ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति प्रकाश पाड़िया की खंडपीठ ने आज सुनवाई किया। उम्मीद किया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक सुनवाई पूरी हो जायेगी। वही इसी प्रकरण से सम्बन्धित 2 अन्य मामलों में भी सुनवाई 28 सितंबर को होगी। बताया जा रहा है कि उस दिन आर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक की विस्तृत रिपोर्ट व्यक्तिगत हलफनामे के जरिए दाखिल होगी।

सुनवाई में उत्तर प्रदेश गृह विभाग के सचिव की ओर से व्यक्तिगत हलफनामा प्रस्तुत किया गया। केंद्र सरकार की ओर से आरकोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के निदेशक की रिपोर्ट भी व्यक्तिगत हलफनामे के जरिए फाइल हुई। हालांकि, विस्तृत विवरण ना होने की वजह से निदेशक की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा है।

इस पर कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इसके बाद अंजुमन मसाजिद इंतजामियां कमेटी की ओर से बहस की गई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तीन मामलों में सुनवाई अगली तारिख के लिए मुल्तवी कर दी है। अभी दो मामलों में वह सुनवाई करेगी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago