तारिक़ आज़मी
वाराणसी: दशको से विवादित जर्जर दूकान आज आखिर बैठ ही गई। शायद खड़े खड़े इस विवादों को देखते देखते अपनी बुज़ुर्गी में यह दूकान भी अब थक गई होगी। लगभग 100 साल की बुज़ुर्ग उम्र में पहुच चुकी ये दूकान अब शायद थक गई होगी और देर रात किसी समय आराम तलब करने के लिए बैठ गई। इस दूकान के बैठने की जानकारी आज उस समय सबको हुई जब सुबह दूकान में कथित किरायदार के द्वारा आकर अपनी दूकान का दरवाज़ा खोला गया।
इस दरमियान सदी देख चुकी ये दूकान जर्जर होते होते इस विवाद को दशको से देख रही थी। उम्मीद थी कि कभी तो विवाद खत्म हो और कोई मेरी दवा इलाज (मरम्मत) करवा दे। मगर दोनों ही पक्ष एक दुसरे के मुखालिफ अदालत में दलील और जिरह कर रहे थे। वक्त गुज़रता गया और जर्जर दूकान की हाल और भी बदत्तर होती गई। दूकान अपनी बुज़ुर्गी की भी उम्र पार कर चुकी थी तो उसको अब खड़े रहने में भी दिक्कत थी। आखिर जर्जर बुज़ुर्गी की उम्र पार कर चुकी ये दूकान ने खुद की आखरी साँस ले लिया।
“कर चले हम फ़िदा खुद की जा दोस्तों, अब तुम्हारे हवाले मुकदमा दोस्तों” कह कर कल रात किसी समय ये जर्जर दूकान बैठ गई। दूकान के छत की पाटिया जिसने लगभग एक सदी तक इस दूकान को हर बरसात और धुप तथा ठण्ड से महफूज़ रखा आखिर खुद की हार मान बैठी और उसकी हिम्मत ने कुछ शायद ऐसा साथ छोड़ा कि धडाम से नीचे आ गई होगी। अपने योगदान के लिए तवारीख-ए-दालमंडी में याद रखी जाने वाली इस दुकान की छत हिम्मत हार कर बैठ गई है इसकी जानकारी सुबह जब चाँद मियाँ के परिवार के लोग दूकान खोलने आये तब जानकारी में आई।
दरवाज़ा खोला तो छत की गिरी हुई मिटटी और ईंट बाहर सडको पर आने को बेताब हो रही थी। धीरे धीरे करके इलाही कुनबा इकठ्ठा होने लगा। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में शांति है। मौके पर पुलिस आकर मुआयना करने चली जा चुकी है। दोनों पक्ष शांत होकर हालात का जायजा ले रहे है। दुकान अपनी जर्जर हाल पर दीवारों के आंसू बहा रही है। विस्तृत समाचार प्रतीक्षारत
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…