शाहीन बनारसी/ अजीत शर्मा
वाराणसी: दालमंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्केट है। बेशक दालमंडी ने इतिहास में अपना नाम लिख रखा है। मगर दालमंडी में कई करामात ऐसे भी सामने आ जाती है जिसको आप “कारनामा-ए-दालमंडी” का नाम दे सकते है जिसको जान कर आपको हंसी भी छुट पड़ेगी। ऐसा ही कारनामा कर डाला है दालमंडी के बहुचर्चित राशिद खान प्रकरण में दालमंडी के मशहूर हो चुके “मखंचू” ने जिसको जान कर आप हंस पड़ेगे।
सपा कार्यकर्ता और सीधा है दालमंडी का “मखंचू”
मखंचू दरअसल एक सीधा साधा युवक है जिसको कोई भी बहका कर कुछ भी करवा सकता है। उसकी ये सिधाई कभी कभी बेवकूफी के हद तक चली जाती है। दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में नई सड़क कपडा मार्केट की दो दूकानो में लाक डाउन के दरमियान चोरी हुई थी। उसमे जिसने घटना को अंजाम दिया था उसने मखंचू को भी सहयोग में अपने साथ ले लिया था। घटना का अनावरण बड़ी आसानी से होने के पीछे कारण सिर्फ एक था अपने दालमंडी का मशहूर मखंचू। रमजान के दिन थे वो और मखंचू रात को सहरी जगाता था। चोरी करने गया युवक बहुत ही ढंग से अपना चेहरा ढक कर गया था कि कही कैमरे की नज़र उसको पहचान न ले। चेहरा तो मखंचू भी ढके था मगर घटना के समय उसका मास्क नीचे था। कैमरा जिसमे घटना कैप्चर्ड हुई थी को मखंचू झाँक के ऐसा देख रहा था जैसे देखना चाहता हो कि कैमरा चल रहा है कि नही। इसी के साथ मखंचू पकड़ा गया था और चोरी का माल बरामद हुआ जिसके साथ ही उसका साथी भी पकड़ा गया था।
हमने इस सम्बन्ध में मखंचू उर्फ़ अबरार से संपर्क करने की कोशिश किया मगर संपर्क नही हो सका। वही पीडिता का कहना है कि मैं ऐसे किसी शख्स को जानती तक नही थी। सिर्फ कानूनन पेच फंसाने के लिए एक विशेष चाल के तहत ये सब कुछ किया गया है। इस सम्बन्ध में हम कानूनी सलाह ले रहे है। जल्द ही निस्तारण निकल जायेगा।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…