तारिक खान
डेस्क: 20 साल में यह पहला कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव है। गांधी परिवार के सदस्यों ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए रास्ता बनाने के लिए खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो वरिष्ठ नेताओं शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। दोनों ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए है।
वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी नेता केसी वेणुगोपाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आलाकमान के फैसले से अवगत कराया कि गांधी परिवार इस चुनाव में निष्पक्ष रहेंगे और वह अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं। 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए शशि थरूर के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में एक पद एक व्यक्ति के नियम के आधार पर मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देंगे।
यही नियम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी लागू हुआ, जो गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद इस दौड़ से बाहर हो गए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने वफादारों द्वारा सार्वजनिक विद्रोह के लिए “नैतिक जिम्मेदारी” लेते हुए चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है। इस बीच असंतुष्टों के “जी-23” समूह के एक प्रमुख सदस्य और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने (जिन्होंने पार्टी में संगठनात्मक परिवर्तन को लेकर 2020 में सोनिया गांधी को एक खत लिखा था) भी खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
सूत्रों के मुताबिक-कांग्रेस के एक अन्य नेता अजय माकन के नाम पर भी गुरुवार रात विचार किया गया था क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना था कि इस पद के लिए किसी युवा लीडर को चुनना चाहिए। वहीं जी 23 के नेताओं में से एक मुकुल वासनिक भी इस दौड़ का हिस्सा हो सकते हैं।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…