Crime

मंगेतर के सामने युवती को छेड़ने वाला आरोपी मोहम्मद कैफ मुठभेड़ में चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में घायल कैफ को कराया पुलिस ने अस्पताल में भर्ती

तारिक खान

प्रयागराज: प्रयागराज में युवती से छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने के आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरोपी युवक पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में दिख रहे दो लड़को को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। दोनों ने सरेंडर किया था। तीसरे आरोपी मोहम्मद कैफ पुत्र राजीउद्दीन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर SRN अस्पताल में भर्ती किया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर छेड़खानी का वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो में एक युवती मंगेतर से बातचीत कर रही थी। उसी दरमियान तीन युवक पहुंचे और छेड़छाड़ के साथ ही मारपीट की। वह कहती रही कि पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है। मंगेतर भी दबंगों के पैर पकड़कर गुहार लगता रहा। लेकिन युवकों ने उनकी नहीं सुनी। मामला बढ़ने के बाद थाना प्रभारी मऊआइमा सुरेश सिंह ने वसीक, जिकरिया और माशूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों माशूक और जिकरिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मामले में एक और वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें एक मोहम्मद कैफ नाम का लड़का भी छेड़छाड़ करते दिखाई दिया। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी।

युवती से छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने के मामले में शुक्रवार देर रात मोहम्मद कैफ की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ देवगलपुर चौकी क्षेत्र के रामफल इनारी में बन का पूरा नहर की पुलिया के पास हुई। अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगते ही, वह वहीं गिर गया। इससे पहले पुलिस शुक्रवार शाम को आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर भी पहुंची थी।

पुलिस ने आरोपियों के परिवार वालों को 24 घंटे की मोहलत दी थी। 24 घंटे में पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करने पर बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद दो आरोपियों माशूक और जिकरिया ने सरेंडर कर दिया था मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी गंगापार आईपीएस अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि तीनों अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही इनकी कुंडली भी निकाली जा रही है कि पूर्व में इन्होंने कितने अपराध किए है अपराधियों का लगातार सफाया हो रहा है माफिया अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

1 hour ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago