UP

प्रयागराज में दरोगा द्वारा टायर दुकानदार से अभद्रता प्रकरण में आया दरोगा का बयान, वीडियो वायरल कर कहा कि टायर दुकानदार ने दिया वर्दी उतरवा लेने की धमकी, एक दिन ख़रीदा हुआ नया टायर हुआ था ख़राब

तारिक खान

प्रयागराज। खराब टायर लौटाने गए दरोगा पर टायर दुकानदार ने अभद्रता का आरोप लगाते हुवे आज जारी बयान के बाद अब दरोगा का भी पक्षा सामने आया है। दरोगा का कहना है कि एक दिन पहले हमने गाडी का टायर बदलवाया था जो महज़ एक दिन में ख़राब हो गया। जब मैं उसको लौटाने गया तो दुकानदार ने दबंगई दिखाई और वर्दी उतरवा लेने की धमकी दे डाली।

बताते चले कि अदावा चौराहे पर स्थित एक टायर के दुकानदार का आरोप है कि झूंसी थाने के एक दरोगा ने टायर खराब निकलने पर टायर के शोरूम पर जमकर हंगामा किया। शोरूम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और मालिक को भी धमकी दी। दरोगा के रौद्र रूप को देखकर अफरातफरी मच गई। दरोगा ने जबरन शोरूम को बंद करा दिया। इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीकक से की गई है। आरोप लगा कि नाराज दरोगा सोमवार को शोरूम पर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। उसने शोरूम मालिक को सरेआम गाली दी और गांजी और अफीम बेचने के आरोप में जेल भेज देने की धमकी दी। उसने शोरूम के कर्मचारियों को भी मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया और जबरन शोरूम को बंद करा दिया। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

अब इस मामले में एक और टर्न आया है और आरोपी दरोगा द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है। दरोगा का आरोप है कि टायर शोरूम के दबंग मालिक ने उसके साथ अभद्रता किया है और सार्वजनिक रूप से वर्दी उतरवाने की धमकी दिया है। दरोगा का कहना है कि उसने अपनी चार पहिया वाहन में टायर लगवाया तो दूसरे दिन एक टायर खराब निकल गया। जिसकी रसीद शोरूम के कर्मचारियों द्वारा दी गई थी। जब वह खराब टायर को लौटाने के लिए शोरूम पर गया तो शोरूम संचालक व कर्मचारियों द्वारा दरोगा के साथ अभद्रता किया गया और उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली गई।

रोप है कि शोरूम संचालक ने दरोगा से गाली गलौज व हाथापाई भी की। वही एक दिन पहले लगा टायर दूसरे दिन खराब हो जाना यह प्रश्न खड़ा होता है। वही दरोगा ने शोरूम संचालक पर नकली टायर देने का आरोप लगाया है। दरोगा का आरोप है कि शोरूम पर जब एक पुलिसकर्मी के साथ इस तरह बर्ताव किया जा रहा है तो अन्य ग्राहकों से किस तरह कर्मचारी व शोरूम के संचालक पेश आते होंगे। वही दरोगा ने इस संबंध में टायर कंपनी के अधिकारियों से फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। वैसे यहाँ गौरतलब बात ये भी है कि क्षेत्र में चर्चाओं के अनुसार इस शोरूम के संचालको द्वारा अभद्रता की शिकायत कई बार ग्राहकों द्वारा पुलिस को भी दी गई है। अब देखना होगा कि जाँच में दोषी कौन साबित होता है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

7 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago