तारिक खान
आपने शादी के कार्ड काफी देखे होंगे। काफी शादी के कार्यक्रम भी आप हर महीने दो महीने में आपने अटेंड किये होंगे। मगर क्या कभी आपने तलाक का कार्ड और तलाक की दावत देखा है? नही देखा तो देखिये तलाक का कार्ड। अपने आप में अनोखा होने वाला ये आयोजन विवादों में घिर जाने के बाद भले निरस्त हो गया है और आयोजकों ने कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया है। मगर भाई वेलफेयर सोसायटी ने विवाह विच्छेद समारोह जैसा कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा करके सोशल मीडिया पर हडकंप मचा दिया है। कार्यक्रम 18 सितंबर को होने वाला था।
इस दौरान समारोह में पति शादी की यादगार चीजों जैसे पगड़ी, जयमाला, फेरे की फोटो इन सभी का विसर्जन करते, जिससे वे पुरानी बातें भूल एक बार फिर नए जीवन की शुरुआत कर सकें। अध्यक्ष जकी अहमद का कहना है कि हम ऐसे पतियों के लिए यह कार्यक्रम कर रहे थे जो पत्नी के अत्याचारों से दुखी होकर हताश-निराश हैं। कई तो टूटी शादियों में लड़की पक्ष से मिली प्रताड़ना, कानूनी लड़ाई और आर्थिक मोर्चे से टूटकर खुदकुशी तक कर लेते हैं। ऐसे लोगों को संबल देने के लिए, उन्हें सम्मानित करने के लिए हमने यह आयोजन करने का फैसला किया था। लोग शादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन तलाक का उत्सव उससे ज्यादा जरूरी है। हर पुरुष अत्याचारी नहीं होता, इसी तरह हर स्त्री बेचारी नहीं होती।
बताते चले कि भाई वेलफेयर सोसायटी की शुरुआत 2014 में हुई थी। संस्थान ने प्रताड़ित पुरुषों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हमारी कोशिश रहती है कि पीड़ित किसी भी तरह से डिप्रेशन का शिकार होकर खुदकुशी जैसे कदम ना उठाएं। इससे 3 साल पहले भी जिन तलाकशुदा पतियों की दोबारा शादी हुई है, उनकी शादी का रिसेप्शन सोसायटी की तरफ से किया गया था। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। हम अदालत में भी पीड़ित पतियों की मदद करते हैं।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…