Ballia

अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये भाकियू नेताओ ने सौपा ज्ञापन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): मधुबन रेलवे क्रॉसिंग से तेदुआ ग्राम सभा तक सड़क का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को एसडीएम दीपशिखा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि पिछले लगभग डेढ़ साल से सड़क निर्माण आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले इस सड़क का निर्माण चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा तक किया जाना था लेकिन चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक ही अंतिम लेयर का टीचिंग छोड़ टीचिंग कर दिया गया। जिससे चौकिया मोड़ से मधुबन ढाला तक सड़क के अंतिम लियर छोड़ के पिचिंग कार्य हो जाने से लोगों को राहत की सांस तो मिल गई है पर वही बिल्थरारोड मधुबन ढाला से तेंदुआ ग्राम सभा सड़क न बनने से सड़क किनारे रहने वाले लोगों को धूल मिट्टी और कंकड़ जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि संगठन की ओर से 16 जुलाई को एक पत्र दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य में कोई वृद्धि नहीं देखने को मिली एसडीएम दीपशिखा सिंह भरोसा दिलाया कि बहुत ही जल्द इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग से पत्र कर भेज कर मामले को अवगत करा कर जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Banarasi

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

43 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago