Varanasi

आगामी त्योहारों के मद्देनजर ट्राफिक पुलिस ने लागू किया डायवर्जन, देव दीपावली तक बदला रहेगा ट्राफिक प्लान, जाने क्या है रुट डायवर्जन

शाहीन बनारसी

वाराणसी: आगामी त्योहारों के मद्देनजर ट्राफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। शहर वाराणसी के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने आगामी बड़े त्योहारों धनतेरस, दीपावली और देव दीपावली के मद्देनजर डायवर्जन लागू किया है। शुक्रवार से गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक चार पहिया और तीन पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे। रात से अलसुबह तक ही इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। वहीं उस क्षेत्र में रहने वाले वाहन स्वामियों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। बताते चले कि बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह निर्णय लिया। व्यावसायिक व्यापारिक वाहनों को रोजाना दिन में 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आवाजाही की छूट रहेगी।

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार सोनारपुरा से चार और तीन पहिया वाहन गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे। बेनियाबाग से चार और तीन पहिया वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों में चार पहिया वाहनों को बेनिया टाउन हॉल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेघ घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।  इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

दो पहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ा कराया जाएगा। भेलूपुर तिराहा से विपिन बिहारी इंटर कॉलेज तक ही तीन पहिया वाहन आ सकेंगे और इनकी पार्किंग कॉलेज में ही होगी। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ चार और तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। पैंडल रिक्शा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। इस तरफ आने वाले वाहनों को कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े होंगे। तीन पहिया वाहन नगर निगम पार्किंग तक ही आएंगे।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago