UP

डीएम ने किया उड़ान के तृतीय अंक का विमोचन, समाज, शिक्षकों में ई मैगजीन उड़ान को लेकर बेहद उत्साह

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार मे बेसिक शिक्षा परिषद में अभिनव नवाचार के रूप में ई-मैग्जीन उड़ान के माह अगस्त-सितंबर संयुक्तांक तृतीय अंक का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीडीओ अरविंद कुमार,  डाइट प्राचार्य जेपी मिश्रा, बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय की मौजूदगी में विमोचन किया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ई-मैग्जीन उड़ान का प्रकाशन बेसिक शिक्षा विभाग को एक नवीन दिशा और धारा से जोड़ रहा है। यह ई-पत्रिका निपुण भारत के मिशन के लक्ष्यों की संप्राप्ति को और अधिक सहयोग प्रदान करेगी। इसमें विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार गतिविधियां, उल्लेखनीय कार्यों से समाज जुड़ रहा है और उन तक विभाग के कार्य पहुंच रहे। लोगों में व शिक्षकों में यह पत्रिका काफी प्रसिद्ध हो रही। यह एक उत्तम पहल है और इससे बेसिक शिक्षा के अभिनव कार्यों वह गतिविधियों में वृद्धि होती रहेंगी। उन्होंने इसके लिए बीएसए और संपादक मंडल को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि ई पत्रिका के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी व्यक्तियों को तथा समाज के समस्त नागरिकों को शिक्षा विभाग की गतिविधियों, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों, नवाचारों, अभिनव कार्यों, कायाकल्प में उल्लेखनीय कार्यों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के बारे में केवल अपने जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश को जानकारी प्राप्त हो रही है। अब यह तृतीय अंक आ रहा है। लोगों में ई मैगजीन को लेकर काफी उत्सुकता है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

11 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago