मो0 कुमैल
कानपुर: एक बेजुबान जानवर के जबड़े में बम फटने से उसके जबड़े चीथड़े होने का एक मामला सामने आया है। मामला कानपुर में काकादेव के नवीन नगर का है जहाँ एक गाय के जबड़े में बम फट गया। इससे जबड़े के चीथड़े उड़ गए। गुरुवार देर शाम जब सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस व नगर निगम के अफसर सक्रिय हुए। तत्काल उसका इलाज शुरू कराया गया।
पुलिस के अनुसार, किसी की शरारत सामने आई तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही, सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी। उधर नगर निगम की टीम ने गाय का इलाज शुरू कराया है। कूड़े के ढेर के पास का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें गाय खड़ी दिखाई दे रही है। पुलिस पता कर रही कि कहीं उसी ढेर से पटाखा, तो गाय ने नहीं खा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में इसकी आशंका अधिक है।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। एक दो और वीडियो मिले हैं। आशंका है कि कूड़े के ढेर में पड़ा पटाखा गाय ने खा लिया और वह फट गया। जांच जारी है। अगर किसी ने शरारत की होगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…