Kanpur

निर्मम हत्या: सिर पर हथोडा मार गल्ला व्यापारी की हुई हत्या, दूकान में पड़ा मिला शव

मो0 कलीम

जालौन: यूपी के जिले जालौन में गल्ला व्यापरी की निर्मम हत्या हो गई। अज्ञात हमलावर ने गल्ला व्याप्र्री के सिर पर हथौड़ा मार कर हत्या कर दिया। जब देर रात हो गई और गल्ला व्यापारी अपने घर नहीं पहुचे तो परिजन दूकान पहुंचे तो देखा कि व्यापारी लहूलुहान पड़े है। शव को पड़ा देख चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे एसपी,सीओ, कोतवाल और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियाना निवासी गल्ला व्यापारी वीरेंद्र चौरसिया (53) का शव शनिवार की देर रात दुकान के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। खोजबीन करती हुए जब परिजन दुकान पहुंचे, तो उनके सिर में कई चोटों के निशान पाए गए और पास में ही हथोड़ा भी पड़ा था। परिजनों की सूचना पर एसपी रवि कुमार सीईओ जालौन प्रभारी कोतवाल कुलदीप तिवारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए।

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके चार बच्चे हैं। व्यापारी की मौत से पत्नी रानी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago