आदिल अहमद
नई दिल्ली: दिवाली के पहले ही दिल्ली की हवा ख़राब होती नज़र आ रही थी मगर दीवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर की हवा काफी ज़हरीली हो गई है। पटाखे जलाने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी कई जगहों पर पटाखे जमकर फोड़े गये जिसका नतीजा अब सबके सामने आ रहा है। आब-ओ-हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा घटने के बजाय बढती ही जा रही है। दिल्ली की हवा दम घुटने वाली हो रही है। दीवाली के पहले से ही हवाओ में ज़हर घुलने लगा था मगर दिवाली के बाद से अब यह हवा और भी ज़हरीली होती जा रही है। वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में है। शनिवार सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 पर रहा, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 पर और नोएडा में 392 पर रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बेहद खराब श्रेणी में रही। वहीं 29 से 31 अक्टूबर तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की आशंका है। अगले छह दिनों के लिए भी हवा की गुणवत्ता बड़े पैमाने पर बेहद खराब से खराब श्रेणी में रहने की आंशका जाहिर की गई है। बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को सतही स्तर पर दक्षिण-पूर्वोत्तर दिशा से छह से आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे सुबह के समय आसमान साफ रहेगा। साथ ही धुंध भी छाई रहेगी। रविवार को हवा के रुख में कुछ बदलाव होगा और हवा दक्षिण-उत्तर दिशा से छह से आठ किमी प्रति घंटे की गति चल सकती है। यह दौर 31 अक्टूबर तक बने रहने की उम्मीद है।
बोर्ड के अनुसार पंजाब, हरियाणा के कई क्षेत्रों में लगातार पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिनों तक सुबह के समय धुंध छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि 31 अक्टूबर के बाद से दिन में धूप खिल सकती है जिससे कुछ राहत मिल सकती है। दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर शाम को बढ़कर 400 को पार कर गया।
दिल्ली में सुबह का औसत AQI 392 दर्ज हुआ, जबकि कई इलाकों में AQI 400 के पार रहा। सबसे ज्यादा AQI 455 आनंद विहार में दर्ज हुआ। द्वारका में AQI 424, वजीरपुर 433, बवाना 419, नरेला 424, अशोक विहार 424, विवेक विहार 429, जहांगीरपुरी 433, इंडिया गेट 369, पंजाबी बाग 421, ITO 394, अलीपुर402, शादीपुर 436, मंदिर मार्ग 274 एक्यूआई दर्ज हुआ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…