Varanasi

शहर-ए-बनारस की आब-ओ-हवा: 149  के पास पहुंचा AQI, जाने कौन सा इलाका सबसे ज्यादा है प्रदूषित

शाहीन बनारसी

वाराणसी: दीवाली के पहले ही शहर-ए-बनारस की आबोहवा ज़हरीली होने लगी थी। दिन-ब-दिन हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढती ही जा रही थी। दिवाली के बाद से यानी कि दीवाली के दुसरे ही दिन बनारस की आबोहवा और भी ज़हरीली हो गई थी। अभी भी बनारस की आबोहव में प्रदूषक तत्वों की मात्रा में कमी नहीं हुई है। वही अब बनारस की हवा कमज़ोर फेफड़े और दिल के रोगियों के लिए ठीक नहीं है।

बताते चले कि दीवाली के चौथे दिन भी हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा कम नहीं हुई। हवा में बढ़ी प्रदूषक तत्वों की मात्रा ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 तक पहुंचा दिया है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अर्दली बाजार का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा। हवा में नमी बढ़ने के कारण प्रदूषक तत्व भी वायुमंडल में जम गए हैं और हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 149 दर्ज किया गया। ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। सुबह शाम स्मॉग की चादर शहर के साथ ही बाहरी इलाकों में भी नजर आ रही है। शहर में अर्दली बाजार की हवा सबसे ज्यादा खराब है। यहां सुबह में एयर क्वालिटी इंडेक्स 177 था। दूसरे नंबर पर मलदहिया है जिसका एक्यूआई 151 है। भेलूपुर का एक्यूआई 143, बीएचयू का एक्यूआई 125 दर्ज किया गया।

बीएचयू के पर्यावरण व नदी विज्ञानी प्रो0 बीडी त्रिपाठी ने बताया कि हवा में कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर की मात्रा बढ़ने के साथ ही पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी बढ़ी है। यह कमजोर फेफड़े और दिल के रोगियों के  लिए ठीक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी इसे खतरनाक माना है। ऐसे में इस तरह के रोगियों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए और आवश्यक होने पर मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए।

Banarasi

Recent Posts

तुर्की के हथियार बनाने वाली फक्ट्री में धमाके से 12 की मौत, कई घायल

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…

16 mins ago

इसराइल ने किया पुष्टि कि उसी ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया का करवाया था क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…

41 mins ago

उत्तराधिकारी कौन की चर्चा के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा ‘मैं 110 साल तक जियूँगा’

आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…

56 mins ago