ए0 जावेद/ ईदुल अमीन/मो0 सलीम
वाराणसी: एतिहासिक शहर बनारस ने गंगा जमुनी तहजीब की एक और मिसाल कायम किया और राज़ी ख़ुशी “जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी” गुज़रा। इस मुक़द्दस मौके पर शहर दुल्हन की तरफ सजा। हर सु सिर्फ एक ही सदा सुनाई दी “सरकार की आमद मरहबा”। 12 रबीउल अव्वल के शब शनिवार को मरकज़ का जुलूस इस बार तवारीखी भीड़ के साथ निकला और अपने कदीमी रास्तो से होते हुवे गुज़रा।
दालमंडी व्यापार मंडल के द्वारा इस मुक़द्दस मौके पर “लंगर-ए-मुहम्मदी का इंतज़ाम किया था। इस लंगर में लगभग 4 हज़ार से अधिक लोगो ने लंगर का खाना खाया। न मज़हब की तलाश न धर्म की कवायद हर पेट को भरपेट खाना दालमंडी व्यापार मंडल ने उपलब्ध करवाया। जिसको शाकाहारी पसंद है उसके लिए वेज बिरयानी और मांसाहारी खाने वालो के लिए चिकेन बिरयानी लंगर में उपलब्ध थी। इस मौके पर जो भी आता लंगर की बिरयानी चख कर जाता। बिरयानी का जयका इतना लज़ीन था कि इंसान पेट की भूख़ से ज्यादा खा रहा था। इसकी लज्ज़त के चर्चे पुरे शहर में सुनने को मिले है।
ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा जुलूस है। इसमें वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों के लोग भी शामिल होते है। इसके चलते रविवार को लाखों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। हाथों में इस्लामिक और तिरंगा झंडा था तो लबों पर सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, मरहबा या मुस्तफा, मरहबा या मुस्तफा की सदाओं से पूरा शहर गूंज रहा था। इस बार ये जुलूस भी अपनी एतिहासिक भीड़ इकठ्ठा करने में कामयाब रहा। पुरे शहर का चक्रमण कर बनिया पहुचे इस जुलूस को दुआख्वानी के साथ खत्म हुआ।
नई सड़क की सजावट ने दिल मोह लिया। एक तरफ नातियाँ कलाम कानो में शक्कर घोल रहे थे तो आँखों को सुकून ये सजावट दे रही थी। रंबिरंगी रोशनी से जगमगा रहे शहर में नई सडक से बनिया तक का पूरा रास्ता तिरंगी रोशनी से एक तरफ मुल्कपरस्ती दिखा रहा था तो दुसरे तरफ इश्क-ए-रसूल जाहिर हो रहा था। आशिक-ए-रसूल नातो पर जहा झूम रहे थे तो रोशनी उनकी खुशियों में चार चाँद लगा रही थी।
हर साल के तरह इस साल भी आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कोयला बाज़र के सलेमपुरा में सरकार के मु-ए-मुक़द्दस की जयरात का सिलसिला सुबह 8 बजे से मगरिब के वक्त तक चला। बताते चले कि पुरे मुल्क में मु-ए-मुक़द्दस सिर्फ दो जगहों पर है एक हज़रत बल दरगाह में और दूसरा सलेमपुरा में।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…