International

हैलोवीन कार्यक्रम के दरमियान सकरी गली में मची भगदड़, 150 से अधिक की हार्ट अटैक आने से हुई मौत, देखे मौके का वीडियो

तारिक़ खान

डेस्क। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक कार्यक्रम के दरमियान भगदड मचने से 150 से अधिक लोगों की मौत होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। शुरुआती जांच में इन सबकी मौतों का कारण कार्डिक अरेस्ट माना जा रहा है। वही इस दुर्घटना में 100 से अधिक का इलाज चल रहा है। उन्हें भी कार्डिक अरेस्ट के शिकायत पर एडमिट करवाया गया है।

घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई पुलिस वाले कार्डियक अरेस्ट की वजह से सड़क पर गिरे 50 के करीब लोगों को फिर से उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक इस घटना में 150 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 100 लोग का इलाज चल रहा है। ये सभी लोग सियोल के बाजार में हैलीवीन कार्यक्रम के लिये उपस्थित थे। इस दरमियान एक सकरी गली में लगभग 1 लाख लोग घुस गए थे। जिसके बाद वहां भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ।

दक्षिण कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले एक होटल के पास दर्जनों लोग बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रात 11:30 बजे तक ऐसी 81 शिकायतें मिली जिसमे लोग सांस लेने में तकलीफ की बात कर रहे थे।

स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए हैं। ये सभी लोग शनिवार की रात को हैलोवीन मनाने के लिए मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावन में जमा हुए थे। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।
एक पत्रकार ह्युनसु यिम ने ट्वीट किया है कि “हैलोवीन की रात के रूप में इटावन में अराजकता के पूर्ण दृश्य अभी एक बड़े सुरक्षा खतरे में बदल गए हैं, जिसमें कम से कम कई पार्टी जाने वालों को एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा है। उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

6 hours ago