तारिक़ खान
दिल्ली: महिला आयोग दिल्ली की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के घर पर सोमवार को किसी ने हमला कर दिया। हमलावर ने उनकी कारों को निशाना बनाया और घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। घटना के समय स्वाति और उनकी माँ दोनों ही घर पर नही थी। इस हमले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने खुद ट्वीट कर दी है। वहीं, मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है।
हमले के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, अभी कुछ देर पहले मेरे घर में कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।
बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त किया गया, जब एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल को पत्र लिखकर चिंता जतायी थी। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यस्था बहुत खराब है। दिल्ली अपराधियों की राजधानी बन गई है। वहीं, मामले में दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…