तारिक़ आज़मी (इनपुट: गौरव जैन)
रामपुर: रामपुर की एक अदालत ने आज़म खान को ज़मानत दे दिया है। मिल रहे समाचारों के अनुसार आज़म खान अपने समर्थको के साथ घर को चले गए है। अदालत ने 25 हज़ार के दो जमानतदारो के ज़मानत पर उनको रिहा कर दिया है। इस समाचार की पुष्टि आज़म खान के अधिवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने हमसे फोन पर हुई बातचीत में किया है। उन्होंने बताता कि सजा का एलान होने के बाद अदालत ने 25 हज़ार के दो ज़मानतदारो की ज़मानत पर आज़म खान को रिहा कर दिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान आजम खान ने तहसील मिलक में भाषण दिया था, जिसे लेकर कोर्ट का फैसला आया है। खान पर हेट स्पीच देने का आरोप है। 7 अप्रैल 2019 को रामपुर के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान ने अपनी चुनावी सभा में भाषण देते हुए रामपुर में तैनात कई प्रशासनिक अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनके इस भाषण पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कार्यवाही की थी और चुनाव आयोग की वीडियो टीम के इंचार्ज द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसी मामले में आज फैसला आया है। आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और नफरत फैलाने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में रामपुर के संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रभारी एसपी पाण्डेय ने कहा है आज़म खान को 3 साल की सजा सुनाई गई है, अगर वह ज़मानत के लिये आवेदन करते है तो उनको ज़मानत मिल सकती है। सजा 2 साल से अधिक की है इसलिए उनका विधायकी पद खतरे में है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…