तारिक़ आज़मी (इनपुट: गौरव जैन)
रामपुर: रामपुर की एक अदालत ने आज़म खान को ज़मानत दे दिया है। मिल रहे समाचारों के अनुसार आज़म खान अपने समर्थको के साथ घर को चले गए है। अदालत ने 25 हज़ार के दो जमानतदारो के ज़मानत पर उनको रिहा कर दिया है। इस समाचार की पुष्टि आज़म खान के अधिवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने हमसे फोन पर हुई बातचीत में किया है। उन्होंने बताता कि सजा का एलान होने के बाद अदालत ने 25 हज़ार के दो ज़मानतदारो की ज़मानत पर आज़म खान को रिहा कर दिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में चुनाव के दौरान आजम खान ने तहसील मिलक में भाषण दिया था, जिसे लेकर कोर्ट का फैसला आया है। खान पर हेट स्पीच देने का आरोप है। 7 अप्रैल 2019 को रामपुर के समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान ने अपनी चुनावी सभा में भाषण देते हुए रामपुर में तैनात कई प्रशासनिक अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनके इस भाषण पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कार्यवाही की थी और चुनाव आयोग की वीडियो टीम के इंचार्ज द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसी मामले में आज फैसला आया है। आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और नफरत फैलाने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में रामपुर के संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रभारी एसपी पाण्डेय ने कहा है आज़म खान को 3 साल की सजा सुनाई गई है, अगर वह ज़मानत के लिये आवेदन करते है तो उनको ज़मानत मिल सकती है। सजा 2 साल से अधिक की है इसलिए उनका विधायकी पद खतरे में है।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…