National

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से किया सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ, प्रदर्शन कर रहे 1 सासद, 3 विधायक सहित 119 आप कार्यकर्ताओ को पुलिस ने लिया हिरासत में

फारुख हुसैन

नई दिल्ली: सीबीआई ने आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कुल 9 घंटे तक पूछताछ किया। इस पूछताछ की बाद अभी से कुछ देर पहले मनीष सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले है। इस दरमियान आज सुबह मनीष अपने आवास से पार्टी कार्यालय पहुचे थे और वहा से रोड शो करते हुवे सीबीआई दफ्तर गए थे। इस रोड शो के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर ड्रामा का आरोप लगाया था।

बताते चले कि दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन जारी कर पूछताछ सीबीआई ने आज सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच एजेंसी पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके प्रदर्शन को रोकने के लिए उनसे अभद्रता किया और बल प्रयोग किया। इस प्रदर्शन के दौरान 119 आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। हिरासत में लिए है। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में एक राज्यसभा सांसद और 3 विधायक भी शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक सभी 119 कार्यकर्ता हिरासत में है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago