Varanasi

35 लाख का सोना चुरा कर भागे अनिल को पुलिस ने चोरी गए पुरे माल सहित धर दबोचा, बोले स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ “थैंक यु एसीपी दशाश्वमेघ और इस्पेक्टर चौक, सिद्ध हुआ पुलिस हमारी मित्र है”

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी की चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास से वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र से 35 लाख के करीब का सोना चुरा कर भागे अनिल को गिरफ्तार करने में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को सफलता हाथ लगी है। सफलता दोगुनी कहा जा सकता है क्योकि पुलिस ने चोरी गया माल शत प्रतिशत बरामद कर लिया है। वारानसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को इनाम की घोषणा किया है।

चोरी करके फरार हुआ अनिल जिसको चौक पुलिस ने अथक प्रयास से किया गिरफ्तार

बताते चले कि दिल्ली निवासी अनिल विगत दिनों वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में नौकरी कर रहा था और दुकानदार का 35 लाख का सोना लेकर फरार हो गया था। अनिल के फरार होने के बाद दुकानदार द्वारा चौक पुलिस को लिखित सुचना प्रदान किया गया। सुचना मिलते ही चौक पुलिस ने मामले में ऍफ़आईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया। स्वर्णकार संगठन इस घटना को लेकर लगातार उच्चाधिकारियों से भी संपर्क बनाये हुआ था। वही एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय ने एक एक पल की गतिविधियों पर खुद नज़र रखा।

पुलिस द्वारा बरामद चोरी गया माल

इस दरमियान वाराणसी से फरार हुआ अनिल अपने ठिकाने बार बार बदल रहा था वह कभी आगरा तो कभी दिल्ली और कभी देहरादून ठिकाने बदलते हुवे गाज़ियाबाद के लोनी पहुच गया था। दुसरे तरफ अनिल शायद समझ रहा था कि कानून के हाथ शायद पेड़ से आम तोड़ने के लिए बने हुवे है। मगर उसको यह नही पता था कि कानून के किताब में कोई भी क्राइम परफेक्ट नही होता है। आखिर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सर्विसलांस सेल जो उसकी लोकेशन लगातार ट्रैक कर रहा था आखिर उसके लोकेशन की सही जानकारी लोनी बार्डर मिली।

एक एक पल की गतिविधियों पर नज़र रखे एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय के निर्देशन में इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा द्वारा क्राइम ब्रांच सहित अपने अधिनस्त एसआई पवन कुमार और नवीन चतुर्वेदी आदि के साथ दबिश डाल कर अनिल को गिरफ्तार कर लिया। अनिल चोरी किये गए सोने को बेचने की फिराक में लोनी आया था। पुलिस ने शत प्रतिशत चोरी के माल को बरामद कर लिया है।

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ

चौक पुलिस के इस सफल प्रयास की उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष्य सत्यनारायण सेठ ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुवे एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय और चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा और शत प्रतिशत चोरी के माल की बरामदगी करवा कर चौक पुलिस ने इस बात को सिद्ध कर दिया है कि “पुलिस हमारी मित्र है।”

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

30 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago