ए0 जावेद
डेस्क: उत्तर प्रदेश में प्रियंका गाँधी के अथक प्रयास के बाद भी विधान सभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने जातिगत समीकरण साधने के लिए मास्टर स्टोक खेला है। कांग्रेस हाईकमान ने यूपी में जहां नया अध्यक्ष बनाया है, वहीं पहली बार प्रांतीय स्तर पर भी 6 अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने हाईकमान ने पूरे राज्य को 6 क्षेत्रों में बांटने के बाद हर क्षेत्र के लिए एक प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है।
इसी के साथ पूरे यूपी को इन 6 प्रांतों के आधार पर बांटा गया है पूर्वांचल, अवध, प्रयाग, बुंदेलखंड, ब्रज और पश्चिम ज़ोन। प्रयाग प्रभार के तौर पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय को ज़िम्मेदारी देकर पूर्वांचल के भूमिहार मतदाताओं को भी अपने तरफ रिझाने की कोशिश किया है। यहाँ अगर ध्यान दे तो देखने में मिलेगा कि जातिगत समीकरण भी पार्टी ने साधा है। ज़िला महराजगंज के फरेंदा विधायक विरेंद्र चौधरी को पूर्वांचल में पार्टी का काम देखना होगा।
वीरेंदर चौधरी पर ख़ासतौर पर फ़ैज़ाबाद, अम्बेडकरनगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर में कुर्मी जाति को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, प्रयाग ज़ोन में पूर्व मंत्री अजय राय को ज़िम्मेदारी मिलेगी। भूमिहार जाति से आने वाले अजय राय मज़बूत छवि के नेता रहे हैं। भूमिहार बिरादरी में अजय राय पूरब से पश्चिम तक सर्वमान्य नेता हैं। अवध और बुंदेलखंड ज़ोनों में प्रांतीय अध्यक्षों की ज़िम्मेदारी पूर्व मंत्री नकुल दुबे और योगेश दीक्षित की होगी। 2007 में मंत्री रहे नकुल दुबे का ब्राह्मण जाति में अच्छा ख़ासा प्रभाव रहा है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…