UP

प्रयागराज: डेंगू मरीज़ को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मुसम्मी का जूस चढाने के आरोपी अस्पताल “ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर” के भवन पर चलेगा विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र, जारी हुई नोटिस

तारिक खान

प्रयागराज: विगत दिनों प्रयागराज के चर्चित निजी चिकित्सालय “ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर” पर आरोप लगा था कि डेंगू मरीज़ को प्लेटलेट्स की जगह पर मुसम्मी का जूस चढ़ा दिया था, जिससे मरीज़ की मौत हो गई थी। इस खबर ने देश में हडकंप मचा कर रख दिया था। जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने इस मामले की जाँच शुरू किया। साथ ही पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने का गोरखधंधा करने वालो पर लगाम कसा और 10 को गिरफ्तार कर नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग का सफाया कर डाला।

इस निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती जांच के बाद 20 अक्टूबर को ही सील कर दिया था, जबकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अब अस्पताल की बिल्डिंग को अवैध बताते हुए इसे बुलडोजरों के जरिये जमींदोज किए जाने का नोटिस जारी कर दिया है। विकास प्राधिकरण ने अस्पताल की बिल्डिंग पर अल्टीमेटम का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। नोटिस मिलने के बाद अब इस अस्पताल के भवन पर बुलडोज़र की कार्यवाही होगी और अस्पातल के भवन को ज़मीदोज़ किया जायेगा।

नोटिस में बताया गया है कि 3 सितंबर 2021 को आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि जिस भवन में अस्पताल चल रहा है वह अवैध है उसका नक्शा नहीं पास है। लिहाजा इसके जवाब के लिए 17 सितंबर 2021 और 6 अक्टूबर 2021 को रखी गई थी। लेकिन आप की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और ना ही कोई मानचित्र प्रस्तुत किया गया। लिहाजा 11 जनवरी 2022 को इसके ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी किया गया। अब 28 अक्टूबर 2022 तक इस बिल्डिंग से संचालित नर्सिंग होम को खाली कर दें जिससे की आगे की कार्रवाई की जा सके

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जिस बिल्डिंग में चल रहा था, वह अवैध है। निर्माण से पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण से ना तो मंजूरी ली गई थी और ना ही उसका नक्शा पास कराया गया था। विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया था मगर उसके तरफ से कोई जवाब नही आया। बताते चले कि प्रयागराज के झलावा स्थित आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल किराए के भवन में संचालित होता था। यह अस्पताल प्रयागराज एयरपोर्ट के निकट स्थित है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

10 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

11 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

11 hours ago