तारिक खान
प्रयागराज: विगत दिनों प्रयागराज के चर्चित निजी चिकित्सालय “ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर” पर आरोप लगा था कि डेंगू मरीज़ को प्लेटलेट्स की जगह पर मुसम्मी का जूस चढ़ा दिया था, जिससे मरीज़ की मौत हो गई थी। इस खबर ने देश में हडकंप मचा कर रख दिया था। जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने इस मामले की जाँच शुरू किया। साथ ही पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने का गोरखधंधा करने वालो पर लगाम कसा और 10 को गिरफ्तार कर नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग का सफाया कर डाला।
नोटिस में बताया गया है कि 3 सितंबर 2021 को आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि जिस भवन में अस्पताल चल रहा है वह अवैध है उसका नक्शा नहीं पास है। लिहाजा इसके जवाब के लिए 17 सितंबर 2021 और 6 अक्टूबर 2021 को रखी गई थी। लेकिन आप की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और ना ही कोई मानचित्र प्रस्तुत किया गया। लिहाजा 11 जनवरी 2022 को इसके ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी किया गया। अब 28 अक्टूबर 2022 तक इस बिल्डिंग से संचालित नर्सिंग होम को खाली कर दें जिससे की आगे की कार्रवाई की जा सके
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जिस बिल्डिंग में चल रहा था, वह अवैध है। निर्माण से पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण से ना तो मंजूरी ली गई थी और ना ही उसका नक्शा पास कराया गया था। विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन के मुताबिक आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया था मगर उसके तरफ से कोई जवाब नही आया। बताते चले कि प्रयागराज के झलावा स्थित आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल किराए के भवन में संचालित होता था। यह अस्पताल प्रयागराज एयरपोर्ट के निकट स्थित है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…