शाहीन बनारसी (इनपुट: सायरा शेख)
मुंबई: एक छात्रा के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी राम लखन को मशक्कत के बाद शिनाख्त कर उसकी गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस की आज तारीफों के पुल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे है। इसका मुख्य कारण ये है कि आरोपी राम लखन की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने महज़ एक दिन में चार्जशीट अदालत में पेश किया। जिसके बाद अदालत ने महज़ दो दिनों में सुनवाई पूरी किया और आरोपी को दोषी करार देते हुवे इन्साफ की नजीर कायम कर 6 महीने की कैद-ए-बामशक्कत सहित 500 रूपये के जुर्माने की सजा मुक़र्रर किया है।
दरअसल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों से पूछताछ की। बड़ी मुश्किल के बाद गांवदेवी पुलिस 100 दिन बाद आरोपी की शिनाख्त हुई थी। जिसके बाद एक मशक्कत कर पुलिस ने आरोपी राम लखन को 6 अक्टूबर के दिन धर दबोचा और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुवे उसको तुरंत अदालत में पेश किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने 7 अक्टूबर को ही 40वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में गिरफ़्तारी के महज़ 24 घंटे के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी। अदालत ने भी एक नजीर पेश करते हुवे मामले को तत्काल सुनवाई के लिए लिया और 2 दिन के परीक्षण में, पीड़िता की गवाही, 65 बी प्रमाण पत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज इत्यादि के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुवे 6 महीने की कैद-ए-बामशक्कत और 500 रूपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई है। वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस के काम की प्रशंसा की और एक पोस्ट लिखा। जिस तेजी से पुलिस ने अपना काम किया पीड़िता ने उसकी तारीफ की और पुलिस को शुक्रिया अदा किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…