Crime

प्रयागराज: डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई ढिशुम ढिशुम, दो घायल

रेहान अहमद

प्रयागराज: शहर के दारागंज स्थित पूरापडाईन इलाके में डीजे बजाने को लेकर कल रविवार देर रात लगभग 2 बजे के करीब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दरमियान आरोप है कि किसी एक पक्ष के तरफ से फायरिंग की गई है। हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार किया है। इस ढिशुम ढिशुम से दो युवक जख्मी हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मिल रहे समाचारों के अनुसार दारागंज इलाके में रामदल सप्तमी तिथि पर कल निकल रहा था। थाना क्षेत्र के पूरापडाईन मोहल्ले में एक मंदिर के पास डीजे बजाया जा रहा था। वहां पर मोहल्ले के तमाम युवक मौजूद थे। आरोप है कि कुछ बाहरी युवक भी आए थे। इसी दौरान किसी ने डीजे को थोड़ा आगे बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि रास्ते में जाम न लगे। हालांकि युवकों ने नहीं माना जिसको लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद एक पक्ष के कुछ युवक आए और झगड़ा शुरू हो गया। देखते देखते दोनों पक्ष ने एक कई लोग आ गए।

मारपीट से 2 युवक ज़ख्मी हुवे है। इसी बीच आरोप है कि किसी ने फायरिंग भी किया है। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर पहुंची दारागंज पुलिस ने छानबीन करते हुए जख्मी युवक को अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर दारागंज विरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि घटनास्थल पर फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 mins ago

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

16 mins ago