ए0 जावेद
वाराणसी: शहर बनारस आज अलसाई सुबह में जैसे ही आंखे खोला तो उसके भी होश फाख्ता हो गए। पियरी चौकी के पीछे भवन सख्या सी0के0 63/120-A के सामने एक नवजात शिशु का शव पड़ा था। नवजात के शव की जानकारी इलाके में जंगल में आग की तरफ फ़ैल गई और मौके पर कलंकित और ज़ालिम माँ बाप को लोग कोसते हुवे भीड़ लगा लिए थे। इस दरमियान इसकी जानकारी चौक पुलिस को लगी तो मौके पर चौक पुलिस पहुची और नवजात के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टन हेतु भेज दिया और मामले में पड़ताल जारी कर दिया।
कंस भी इसको जानकार शर्मसार हो गया। शायद उसने भी नर्क से चिल्ला दिया होगा हे पापियों…! मामला लोक लज्जा का है तो हम नाम भी दोनों का परिवर्तित ही लिख रहे है। इलाके के रहने वाले रंग रोगन लाल (काल्पनिक नाम) की अविवाहित बेटी लंतरानी (परिवर्तित नाम) का संबंध उसी के सगे मामा राक्षस (परिवर्तित नाम) के साथ हो गया। दोनों ही रिश्तो की सब मर्यादा भूल गए और दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध पनपने लगे। जिससे लंतरानी अपने प्रेमी राक्षस के बच्चे की माँ बनने वाली थी। गर्भवती होने के बाद उसने इसकी जानकारी प्रेमी मामा राक्षस को दिया। जिस पर उसने गर्भपात करने वाली दवा लाकर दिया। जिससे भोर में लगभग 04:00 बजे उसका गर्भपात हो गया। अविवाहित होने के कारण समाज के लोक लज्जा के कारण दोनो ने मिलकर उस नवजात शिशु को गली में फेक दिया।
चौक पुलिस ने दिन भर की अपनी मेहनत के बाद हुवे इस खुलासे के आधार पर 315 IPC जो एक दंडनीय अपराध है में मामला दर्ज कर लिया है। नवजात शिशु के शव को पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है, साक्ष्य संकलित कर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…