Varanasi

वाराणसी में निकली गोवर्धन शोभायात्रा, देखे शोभा यात्रा की दिलकश तस्वीरे, शोभा यात्रा में इस तरह दिया दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को श्रधांजलि

ए जावेद/ पवन जायसवाल

वाराणसी: आज मंगलवार को सूर्यग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा का आयोजन नही हुआ और अब गोवर्धन पूजा कल बुधवार को आयोजित होगी। लेकिन शोभायात्रा आज मंगलवार को ही निकाली गई। इस शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां देखने को मिलीं। वहीं विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों और यदुवंशी समाज को लोगों ने इस यात्रा के दौरान कई तरह के करतब भी दिखाए। दिवंगत मुलायम सिंह यादव को खास तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा संरक्षक का एक बड़ा सा पोस्टर लेकर शोभा यात्रा में चलते रहे।

गोवर्धन पूजा समिति की ओर से मंगलवार को हथुआ मार्केट से निकाली गई इस शोभायात्रा में यदुवंशियों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-नाचते आगे बढ़े। एक से एक मनोरम झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर लोग सड़कों पर लाठी के कर्तब का अनोखा खेल भी खेलते देखे गए। इस बीच काशीवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया।

केसरिया साफा बांधे यादव बंधुओं ने इस दौरान परंपरागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का प्रदर्शन किया। यात्रा मार्ग पर दोनों ओर झांकियों के दर्शन के लिए लोगों का रेला उमड़ रहा। छतों पर भी जगह कम पड़ गई। शोभायात्रा के आगे आगे शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होता रहा। श्रीकृष्ण-बलराम गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा का उद्घाटन आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ने किया।

इस दौरान  पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर, गिरीशचंद्र यादव , डीपी यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण-बलराम के अलावा पांच पांडव से जुड़ी अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। छत्तीसगढ़ यादव समाज द्वारा इस अवसर पर अहिरऊ रऊतारी नृत्य किया गया।  इस नृत्य का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस की परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी में किया जाता है।

ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ती गई और लोग शामिल होते गए। लहुराबीर से कबीरचौरा पहुंचने तक पूरी सड़क केसरिया साफा बांधे यादव बंधुओं से पट गई। अन्य वर्गों के लोग भी शामिल हुए। तकरीबन पांच घंटे में यह शोभायात्रा राजघाट स्थित खिड़किया घाट पहुची।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…

2 hours ago

वाराणसी: इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा का कातिल चाईनीज मंझे पर तगड़ा व़ार, 5 कुंटल से अधिक चाईनीज मंझे संग आरिफ गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…

5 hours ago

प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से घूमता हुआ मिला विदेशी नागरिक, मेला क्षेत्र में कैम्प में बनाया था ठिकाना

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…

5 hours ago

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…

7 hours ago