फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी की हैदराबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त कार्यवाही में आज अहल-ए-सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक एनकाउंट में 20 हज़ार के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि घायल बदमाश के पाँव में गोली लगी है। मौके के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद लखीमपुर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी और खुशियाँ मना रही थी।
सफलता के यह लम्हे थोडा लम्बे नही हो सके थे और कामयाबी की नींद भी पूरी नही हो पाई थी कि सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो ने पुलिस कहानी पर ही बड़ा सवाल उठा दिया। वायरल होते वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कथित रूप से घायल बदमाश जिसके पैर में गोली लगने का पुलिस दावा कर रही है, ज़मीन पर लेटा हुआ है, उसके हाथो में एक कट्टा है और वहा कुछ पुलिस वाले खड़े है। वीडियो बनाने वाले के शायद इशारे के बाद बदमाश बहुत ही आराम से उठकर बैठता है तथा उसके शरीर पर कही चोट अथवा खून के निशान तक नही दिखाई देते है।
सुबह सुबह अँधेरे में हुई इस कथित मुठभेड़ पर अब जब शाम ढलने को है तो कई बड़े सवालिया निशाँन खड़े हो गये है। लोग यह सवाल पूछ रहे है कि आखिर ये कैसा एनकाउंटर था जिसमे न चोट लगी और न ही बदमाश के खून निकला। फिर गोली लगने की बात कैसे हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाया है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीट किया है कि “यह कैसा एनकाउंटर ? कोई चोट नहीं, कोई खून आदि नहीं। आराम से उठा, चल दिया। मामला थाना हैदराबाद, लखीमपुर खीरी के इनामिया बदमाश विनीत शर्मा का बताया गया है।” अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट को उच्चधिकारियो को टैग किया है। इस ट्वीट पर एक मजेदार कमेन्ट भी आया है। एक यूज़र्स ने कार्यशैली पर सवाल उठाते हुवे लिखा है कि “फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या?” अब देखना होगा कि खीरी पुलिस अपनी कार्यशैली पर उठे इस सवाल को कैसे मैनेज करती है। क्योकि पूरा एनकाउंटर ही ये सवालो के घेरे में है। बात तो अब सिर्फ मैनेज की ही हो सकती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…