शिखा प्रियदर्शिनी
काजोल ने बेखुदी फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत किया था। औसत कामयाब रही इस फिल्म को जहा लोग भले भूल चुके है और इस फिल्म के हीरो कमल सदाना को सिर्फ तस्वीरो में याद रखे हो। मगर कमल सदाना के जीवन में जो घटना घटी है वह वह किसी के भी ज़िन्दगी में तूफ़ान ला सकती है। इंसान अवसाद में जा सकता है, मगर कमल सदाना ने खुद को संभाला और “रंग” जैसी फिल्म की कामयाबी में उनका अहम किरदार रहा।
कमल सदाना की मां सईदा खान थी। सईदा अपने समय में कई फिल्मों नजर आई थीं। उन्होंने लव मैरिज की थी और पति के हाथों बेरहमी से मारी गईं। सईदा खान का जन्म कलकत्ता में एक मुस्लिम परिवार में साल 1939 में हुआ था। सईदा खान को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। फिल्म निर्माता निर्देशक एचएस रवैल से उनकी मुलाकात हो गई और उन्होंने सईदा खान को फिल्मों में काम दिया।
इसके बाद सईदा खान फिल्मों में काम करने के लिए अपनी अम्मी के साथ कलकता से बंबई जा पहुंची। सईदा खान ने 1960 में हिंदी फिल्म हनीमून (सुनहरी रातें) से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके हीरो मनोज कुमार थे, फिल्म के अन्य कलाकार विजया और राधाकिशन थे। फिल्म के निर्देशक लेख राज भाखरी और संगीतकार सलील चौधरी थे। फिल्म कुछ खास चली नहीं।
सन 1960 में ही सईदा खान की एक ओर फिल्म आई, अपना हाथ जगन्नाथ। इस फिल्म में सईदा खान के हीरो किशोर कुमार थे। फिल्म के निर्देशक मोहन सहगल और संगीतकार सचिन देव बर्मन थे। इस फिल्म में सईदा खान किशोर कुमार से शादी करने के लिए घर से भाग जाती है और कार एकसीडेंट में उनके दोनों पैर टूट जाते है। वह किशोर कुमार पर बोझ नहीं बनना चाहतीं और किशोर कुमार को एकसीडेंट के बारे में नहीं बतातीं। किशोर कुमार को लगता है कि उन्होंने किसी और से शादी कर ली, लेकिन बाद में दोनों फिर से मिलते हैं। इसकी कहानी काफी हद तक आमिर खान की फिल्म मन की तरह है।
1961 में निर्देशक एचएस रवैल की फिल्म कांच की गुडिया आई। इस फिल्म में सईदा खान के हीरो मनोज कुमार थे।। यह फिल्म सफल रही और सईदा खान टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। उन्होंने 1971 में फिल्म निर्माता निर्देशक बृज मोहन सदाना से शादी की। बृज मोहन सदाना ने यह रात फिर ना आएगी, चोरी मेरा काम, विक्टोरिया नंबर 203 जैसी सफल फिल्में बनाई है। सईदा और बृज के दो बच्चे कमल सदाना और नम्रता हुईं।
हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता खराब होता गया और 1990 में बेटे कमल सदाना के जन्मदिन के दिन जब पार्टी चल रही थी, बृज मोहन सदाना शराब पीकर आए और सईदा से झगड़ने लगे। गुस्से में उन्होंने सईदा खान को गोली मार दी। बेटी नम्रता अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आई तो बृज मोहन ने उसे भी गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुन उनके कमल सदाना आए, तब बृज ने उन पर भी गोली चलाई। लेकिन कमल सदाना बच गए। बृज ने खुद भी आत्महत्या कर ली। कमल सदाना के जन्मदिन पर मां, बाप और बहन तीनों की जान चली गई और एक पूरा परिवार खत्म हो गया।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…