Kanpur

खेत में खून से लथपथ मिला किसान का शव, जाँच में जुटी पुलिस

  मो0 कुमैल

कानपुर: कानपुर के घाटमपुर में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवली गांव के बाहर बाजरे के खेत में किसान का खून से लथपथ शव मिला है। किसान का गला गमछे से कसा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

जानकारी के अनुसार देवली गांव निवासी किसान जगरूप सिंह यादव (45) के परिवार में पत्नी गायत्री, बेटा अनिल और बेटी रिचा हैं। पत्नी गायत्री ने बताया कि जगरूप सोमवार दोपहर अपनी मौसी के घर जाने को कहकर घर से निकला था। मंगलवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों को देवली और लक्ष्मणखेड़ा गांव के बीच स्थित बाजरे के खेत में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव की पहचान जगरूप के रूप में हुई।

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि किसान का गला गमछे से कसा हुआ था। जिसके चलते गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। टीम को शव के पास से टूटा चश्मा मिला है। अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

15 hours ago