तारिक खान
डेस्क: केरल में दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं की हत्या बलि देने के उद्देश्य से किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्ची के पुलिस कमिश्नर नागराजू चकिलग बताया है कि आरोपी तीन लोग पकडे गए है। जिसमे बलि देने के बाद दोनों महिलाओं के मांस खाने की बात सामने आ रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मसाज़ थिरेपिस्ट भगवंत सिंह, उनकी पत्नी लाली और उनके लिए एजेंट का काम करने वाला शख्स मोहम्मद शफ़ी है। पुलिस तीनो से गहन पूछताछ कर रही है।
कोच्चि के पुलिस कमिश्नर नागराजू चकिलग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि पुलिस पास इसे मामले में पर्याप्त सबूत नहीं है। फोरेंसिक परीक्षण और साक्ष्य एकत्रित करने का काम अभी भी जारी है। आरोपी को पागल और मनोरोगी करार देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक के पूछताछ में जो तथ्य सामने आये है उनके आधार पर अपराध का मूल उद्देश्य यौन सुख प्रतीत होता है। मृतक महिलाओं रोसेलिन और पदमा को बांधा गया और बेरहमी से मार डाला गया। उनके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया और इसके हिस्से को दफन कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आर्थिक परेशानियों को खत्म करने के लिए यह मानव बलि दी गई। पुलिस ने बताया कि रोसलिन जून और पदमा सितंबर माह में लापता हुई थी।
पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को आधार माने तो पूछताछ में पुलिस मसाज थेरेपिस्ट भगवंत सिंह और उसकी पत्नी ने बताया है कि उन्होंने मृतकों का मांस भी खाया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। दंपती और उनके एजेंट को 26 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि पुलिस पदमा के लापता होने की जांच कर रही थी तभी उसे इन हत्याओं के बारे में पता चला। मृतक महिलाओं के फोन एजेंट मोहम्मद शफी के पास पाए गए, जिसने पूछताछ में अपहरण करने की बात स्वीकार किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लापता महिलाओं के संबंध में हमारी जांच के दौरान पता चला कि तिरुवल्ला में दंपति के घर में उनकी हत्या कर दी गई और शरीर को टुकड़ों में काटकर दफन कर दिया गया है। यह वित्तीय लाभ के लिए मानव बलि का मामला था। आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने दोनों महिलाओं की बलि की घटना की निंदा करते हुए केरल की माकपा नीत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…