UP

2013 में हत्या के दर्ज मुक़दमे में महज़ चंद घंटो के अंदर ही में पुलिस ने लगा दिया था ऍफ़आर, जब ज्ञात हुआ वादी को तो लिया अदालत की शरण, ख़ारिज हुई ऍफ़आर, अदालत ने दिया पुनः विवेचना का आदेश

तारिक खान

प्रयागराज: अक्सर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगते रहते है। ऐसा ही एक मामला कल अदालत में पेश हुआ जिसमे अदालत के हुक्म से दर्ज हुवे हत्या और लूट जैसी गम्भीर मामले में पुलिस ने विवेचना के महज़ 24 घंटे से कम वक्त में ही ऍफ़आर लगा दिया। सबसे बड़ी बात ये रही कि इस मामले में वादी और उसके गवाहों का भी बयान नही हुआ और न ही वादी मुकदमा को जानकारी हासिल हुई कि मामले में पुलिस ने ऍफ़आर लगा दिया।

अब जब मामले में कुल 9 साल बीत गया तो वादी ने अपने स्तर से जानकारी इकठ्ठा करना चाहा तब उसको पता चला कि मामले में तो पुलिस ने ऍफ़आर लगा दिया है। जिसके बाद वादी द्वारा इस पुराने केस में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में दुबारा गुहार लगाया गया और अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी की दलील को सुनकर अदालत ने मामले में दुबारा विवेचना करवाने के लिए एसएसपी प्रयागराज को निर्देशित किया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 29/09/2012 को बहादुरगंज क्षेत्र में एक हत्या हुई थी। जिसमे खुद को पीड़ित बताने वाले नफीस खाँ की रिपोर्ट थाने ने दर्ज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने सभी तथ्यो के साथ 156(3) द0प्र0सं0 के तहत अदालत का दरवाज़ा खटखटाया और अदालत ने समस्त साक्ष्य देखने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज करने का थाना कोतवाली को घटना के दस माह बाद दिनांक 08/07/2013 को आदेश दिया था। उक्त आदेश पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दिंनाकः-14/07/2013 को थाना कोतवाली, इलाहाबाद, में मुकदमा अपराध संख्या 189/2013 अन्तर्गत धाराः-323, 504, 506, 302, 354, 394, 286, 427 समय सुबह 08:20 बजे दर्ज किया। वादी का आरोप है कि पुलिस ने बगैर पीडित के पुत्र आदिल और उसकी बहन का बयान लिये उसी दिन दिंनांक 14/07/2013 को ही मुकदमें में अपनी अन्तिम रिर्पोट लगा दिया। जिसकी जानकारी पीडित को नहीं हुई।

जब पीडित को इस बात की जानकारी हुई, तो उसने अपने अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी के माध्यम से न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद, में पुलिस की रिर्पोट को विधिक चुनौती दिया। घटना उपरोक्त के बाबत अदालत ने अधिवक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी के जोरदार तर्को को सुनने के बाद पुलिस की उक्त घटना के बाबत दी गयी अन्तिम रिर्पोट संख्या 150/2013 को अपने आदेश दिनांक 26/09/2022 में निरस्त कर दिया और उक्त घटना के बाबत एसएसपी से मामले की निष्पक्ष विवेचना कराने का आदेश पारित किया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago