रीना त्रिपाठी
वाराणसी के ग्रुप में एक बहन ने जोड़ा कुछ यादें ताजा हो गई। वैसे मेरा बनारस से कुछ लेना देना ना होते हुए भी एक अटूट बंधन है, एक कभी न टूटने वाला रिश्ता है। हम कानपुर के रहने वाले हैं और इस समय लखनऊ में पूरी तरह बस गए है। इसके बावजूद मेरी कक्षा पांच से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई बनारस में हुई है। निश्चित रूप से बनारस में मुझे बहुत कुछ दिया। मेरे जन्म के बाद लगभग बारह साल बाद मेरे दो भाई जिनका जन्म बनारस में ही हुआ।
बनारस की सुबह बनारस की सकरी गलियां और बनारस के पान की तहजीब और विशेष भाषा की खनक निश्चित रूप से आज भी मेरे कानों में तरोताजा है। बनारस की हवा ने ही मुझे सपने देखना सिखाया, उन सपनों के लिए सोच और आगे बढ़ने का जुनून दिखाया। हमारे यहां आज यूपी बोर्ड की शिक्षा का स्तर भले ही कुछ गिर गया हो पर उस जमाने में उत्तर प्रदेश के टॉपर हमारे कॉलेज से हुआ करती थीं और उसको देख कर एवरेज स्टूडेंट हम लोग भी प्रथम श्रेणी में पास होने की तमन्ना साकार कर पाए।
लगभग 9 साल बनारस रहने के बाद भी फिल्मी दुनिया में दिखाया जाने वाला बनारस और जिससे एक विशेष डर का माहौल जो हमारे मन और मस्तिष्क में बन गया था और वह आज भी कायम है। बनारस में अकेले मैं कभी बाहर नहीं गई। यह बात अलग है कि मेरा भी बीएड गाजीपुर पीजी कॉलेज से होने के क्रम में, मैं पहली बार अकेले बाबा विश्वनाथ के दर्शन को गई तो शायद बचपन से बना हुआ वह डर कफूर हुआ।
और इस यात्रा के बाद कई बार विभिन्न ट्रेनिंग में, तो कभी किसी आयोजन में बनारस जाना हुआ। इसी क्रम में 19 नवंबर को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का जन्मदिन हम बनारस में भारतीय नागरिक परिषद के बैनर से आयोजित करने जा रहे हैं, आशा ही नहीं उम्मीद है सखी समागम की सभी सखियों से इस कार्यक्रम में भेंट हो जाए।
बाबा विश्वनाथ पंचकोसी परिक्रमा बाबा भैरवनाथ के दरबार की अर्जी और अन्नपूर्णा माता से लिया गया घर सदा धन्य धान्य से भरा रहने का आशीर्वाद, गंगा जी के सुसज्जित घाट और आरती, बनारस की कचौड़ी हो या लौंग लत्ता, बनारस की साड़ियां हो या फिर एक गली से निकल कर दूसरी गली में पूरा मोहल्ला घूम लेने का आनंद वाकई अविस्मरणीय है। रामनगर और लंका की सजीव रामलीला हो, रामनगर के राज परिवार द्वारा रामलीला में सोने की अशर्फी से किया गया कन्यादान, नक्कटैया का भरत मिलाप हो या दशहरा गोदौलिया की सकोरे वाली लस्सी, मुंह में गीली सुपारी के साथ पान की गिलोरी दबाए वहां के आम निवासी पुरुष और महिलाओं कि बातों की मिठास हो या गालियों की बौछार, आपको कहना ही पड़ेगा, वाह बनारस।।।! ई रजा बनारस, जियो बनारस। यादों को ताजा करने के लिए आप सब का धन्यवाद।
रीना त्रिपाठी
महामंत्री
भारतीय नागरिक परिषद
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…