National

हादसों का अक्टूबर: उत्तराखंड के पौढ़ी में बारातियों से भरी बस गिरी खाई में, अब तक 10 घायलों को निकाला गया, 35 से अधिक अन्य की तलाश जारी, देखे तस्वीरे

तारिक़ आज़मी (इनपुट: रचना सिंह)

डेस्क: अक्टूबर हादसों का महिना साबित होता जा रहा है। रोज़-ब-रोज़ कोई न कोई बड़ा हादसा सामने आ रहा है। आज देर मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा फिर सामने आया है जब उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल में सिमरी के पास 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। बचाव कार्य मौके पर जारी है। अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य में लगी टीम को दिक्कत आ रही है। समाचार लिखे जाने तक 10 घायलों को निकला जा चूका है। वही 35-40 अन्य की तलाश जारी है। दुर्घटनाग्रस्त बस बताया जा रहा है कि बारातियों को लेकर जा रही थी।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि एनडीआरऍफ़ की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं। हमारी उत्तराखंड की सहयोगी रचना सिंह ने हमको जानकारी देते हुवे बताया है कि बस में बाराती जा रहे थे। अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई है। बताया जा रहा है कि बस में 45-50 लोग सवार थे। वही मौके पर अँधेरा होने के कारण बचाव कार्य की रफ़्तार कम है। अब तक 10 घायलों को निकाला जा चूका है।

कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हादसा देर शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। सूचना पर धुमाकोट और रिखणीखाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोग राहत और बचाव में जुटे हुए हैं। अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान चलाने में दिक्कतें आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी नीचे गई है जबकि पूरी पहाड़ी में लोग छिटक कर गिरे हुए हैं। रात करीब 9:30 बजे तक करीब आठ घायलों को बीरोंखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

वही लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने हमारी सहयोगी रचना सिंह से बात करते हुवे बताया कि उन्होंने इसकी सूचना जिला पुलिस और प्रशासन को दी। आसपास के थानों से पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि हरिद्वार जिले के लालढांग क्षेत्र से एक बरात की बस बीरोंखाल के कांडा मल्ला गांव जा रही थी। गांव के पास ही बस खाई में गिर गई। धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि बस की लाइट अचानक बंद होने पर घटनास्थल के पास के गांवों के लोगों ने ग्रामीणों को फोन से घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कोटद्वार के सीओ जीएल कोहली के नेतृत्व में कोटद्वार से भी पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। रात करीब 9:30 बजे तक आठ घायलों को खाई से निकाल लिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

15 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

15 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

16 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

16 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

18 hours ago