ए0 जावेद/ईदुल अमीन
वाराणसी: स्वर्गवासी बाबा खान के पुत्र बेलाल खान की दूकान पर आज चौक पुलिस ने छापेमारी में 3 कुंटल से अधिक अवैध पटाखा बरामद किया। बरामद अवैध पटाखों की कीमत लाखो में बताया जा रहा है। चौक पुलिस ने अवैध पटाखे के साथ बेलाल खान को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार दीपावली नज़दीक आते ही दालमंडी के अवैध पटाखा कारोबारियों ने खुद के पाँव पसारना शुरू कर दिया है। वही एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने प्रण ले रखा है कि अवैध पटाखे का कारोबार क्षेत्र में नही होने देना है। इसी क्रम में आज चौक इस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्रा को उसने सूत्रों द्वारा जानकारी उपलब्ध हुई कि दालमंडी के गुदड़ी स्थित बाबा खान के बेटे बेलाल खान द्वारा पटाखे का भण्डारण शुरू कर दिया गया है।
सुचना पर चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा अपने साथ दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार, क़ा0 वीरेंद्र पाल, शशि कांत सिंह, बृजेश प्रताप, मदन कुमार और रंजन के साथ मौके पर पहुचे। सुचना के अनुसार मौके पर एक खिलौने की दूकान थी। जब दूकान के अन्दर तलाशी लिया गया तो सामने से खिलौना रख कर उसके आड़ लेकर भारी मात्र में पटाखे का भण्डारण किया गया था। मौके पर पुलिस ने अवैध पटाखों सहित बाबा खा के पुत्र बेलाल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
बरमाद पटाखों का कुल वज़न 3 कुंटल 50 किलो बताया जा रहा है। वही मामले में चौक पुलिस ने बाबा खान के बेटे बेलाल खान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9B के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त बेलाल खान पुत्र स्वर्गीय जावेद खान उर्फ़ बाबा खान निवासी C 6/87 चेतगंज थाना चेतगंज निवासी है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…