ईदुल अमीन
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव जिनको पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक धरती पुत्र कहकर पुकारते थे का आज निधन होने से समाजवादियो में शोक की लहर दौड़ रही है। शहर बनारस में मुलायम सिंह को श्रद्धाजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुवे जिसमे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में दालमंडी के अरविन्द सिंह कटरे में समाजवादी नेता आदिल खान, मो0 हैदर गुड्डू, नजमी सुल्तान के संयुक्त नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धाजली सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धाजलि सभा में समाजवादी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर श्रद्धासुमन चढाते हुवे उन्हें नम आँखों के साथ याद किया। इस अवसर पर समाजवादी नेता और वाराणसी में समाजवादी संघर्ष की बड़ी पहचान आदिल खान ने स्मृति शेष बताते हुवे कहा कि “मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता नेता जी के हाथो लिया था। उस दिन नेता जी ने समाजवाद का अर्थ और संघर्ष के सम्बन्ध में विस्तार से बताया था जो आज भी मेरे दिलो दिमाग में अंकित है। मैं उस मुलाकात के बाद नेता जी से लगभग 7-8 सालो के बाद मिला था दुबारा। नेता जी की स्मरण शक्ति अलोकिक है इसको सुना था मगर दूसरी मुलाकात में देख लिया जब नेता जी जो मुझसे 7-8 साल पहले मिले थे ने मुझे मेरा नाम लेकर संबोधित किया।
फरीद आलम ने शोक सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी संघर्ष की ऐसी नीव डाली है जिसने समाजवाद को प्रदेश में जिंदा कर दिया। मुलायम सिंह यादव ने पिछडो और अख्लियत को सम्मान दिलवाया है। उनका निधन पुरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। शोक सभा को संबोधित करते हुवे मो0 साजिद गुड्डू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पुरे प्रदेश में ही नही बल्कि देश में लोहिया जी के सपनो को साकार करने का काम अपने पुरे जीवन भर किया। जब भी उत्तर प्रदेश की सियासत लिखी जाएगी मुलायम सिंह यादव का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। शोक सभा में प्रमुख रूप से आदिल खान, इमरान खान, फरीद आलम, मो0 साजिद “गुड्डू”, नजमी सुल्तान, अमीन सिद्दीकी, अमन खान, निशात खान, फरमान, बाबु इलाही और कैफ आलम. नदीम अहमद सिद्दीकी आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…