शाहीन बनारसी
वाराणसी: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई सर्राफा कारोबारी सुरेन्द्र कुमार सोनी की हत्या और लूट के प्रकरण में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से मदद मांगने आई छत्तीसगढ़ पुलिस को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पूरा सहयोग दिया और वारणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित अंधरापुल से चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिगरा थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ किया।
थक हार कर आखिर छत्तीसगढ़ पुलिस थाने के अन्दर आकर सुस्ताने लगी। जब एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह को यह जानकारी हासिल हुई कि छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ बरामदगी से पूरी तरह खाली है और एक पैसे का लूट का माल गाडी से बरामद नही हुआ है तो खुद वह उठ कर गाडी के पास आये और अपने अधीनस्थ इस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह और एसआई राज कुमार पाण्डेय के साथ गाडी की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इस दरमियान छत्तीसगढ़ पुलिस मूक दर्शक बनी देख रही थी। शायद उसके मन में चल रहा होगा कि “हमने पूरी गाडी छान मारी और कुछ नही मिला तो इनको कहा से मिल जाएगा।
कहा जाता है कि अनुभव बोलता है। आखिर प्रबल प्रताप सिंह का अनुभव बोला और उन्होंने गाडी का बोनेट खुलवाया और सभी फिर आश्चर्य चकित रह गए। गाडी के बोनट के अन्दर एक बैग मिला। बैग में नगदी और लूट के जेवर भरे हुवे थे। देखने में लाखो का माल प्रतीत हो रहा था। इस बरामदगी के बाद हकीकत है छत्तीसगढ़ पुलिस के चेहरे देखने लायक थे। अपनी नाकामी को अपनी आँखों के सामने कामयाबी पाते देख उनको भी अचम्भा था। दूसरी तरफ इस कामयाबी को आप अनुभव का भी नाम दे सकते।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…